छत्तीसगढ़

STATE TODAY|पत्थलगांव में मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का समापन,विधायक रामपुकार सिंह रहे मौजूद,108 ग्रामीणों का हुआ सफल आपरेशन

रितिक मेहरा,पत्थलगांव — छग सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के बढ़ते कदम के मद्देनजर आज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में सैकड़ों लोगों के आंखों का सफल मोतियाबिंद आपरेशन कार्यक्रम का समापन किया गया ।।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा विधायक रामपुकार सिंह,गौ आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी,, डीडीसी आरती सिंह,कुलविंदर भाटिया,प्रवीण शर्मा,पत्रकार राजेश अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी, अंकित बंसल,किशोर यादव सहित बीएमओ डॉ जेम्स मिंज,डॉ ए मिंज,डॉ विकास गर्ग,डॉ आशीष,डॉ अजय,पवन वैष्णव,सेलेसियन मिंज सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी, स्टॉफ मौजूद रहे ।
नेत्र सहायक डॉ अजय ने बताया कि जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ मिंज एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनिता मिंज के कुशल मार्गदर्शन में 108 ग्रामीणों का सफल ऑपरेशन कराया गया है एवं साथ ही उन्हें दवाइयां एवं चश्मे भी प्रदान किए गए हैं इसके अलावे सभी लाभार्थियों को धूल,धुएं,से बचने की सलाह भी दी गई है ।।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह ने हितग्राहियों को चश्मा पहनाकर एवं दवाई भी वितरण किया इस दौरान उनके समस्त कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौ आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आज छग की भुपेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरगामी कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी विधायक रामपुकार सिंह की ही देन ये अस्पताल है जो कांग्रेस के पहले कार्यकाल में निर्मित हुआ था जहां आज पूरे विधानसभा से लेकर अन्य जिलों के लोग भी यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं जिसका श्रेय रामपुकार सिंह को जाता है । डीडीसी आरती सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने कांग्रेस सरकार सतत प्रयासरत है लगातार बस्तर जैसे बीहड़ इलाकों में भी सरकार मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से बेहतर अभियान चला रही है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में नित बढ़ोतरी आवश्यक है उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से लेजर अब तक लगातार सुविधाओं में इजाफा हो रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा लगातार बढ़ाने की मंशा से प्रदेश में हमारी सरकार कार्य कर रही है जिससे आज इन आंखों के मरीजों एवं इन दूर दूर से आए ग्रामीणों का सफल आपरेशन हो सका है इसके अलावे भी हमारी सरकार की दूरगामी सोच है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के अलावे इस पूरे विधानसभा को रास्तों एवं पुल पुलियाओं को जोड़ने में भी कांग्रेस की सरकार ने सन 1977 से निभाई है जो मेरे ही विधायकी कार्यकाल में ही
हुआ है इसी तरह से लगातार हम क्षेत्र में विकास के कार्य जरने में जुटे हुए हैं अंत मे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए सफल आपरेशन कार्यक्रम करने हेतु खुशी जाहिर की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button