सीएम भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी बनाए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव,मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई..
रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को कांग्रेस पार्टी ने अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। राजेश तिवारी उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ सहयोगी के रुप में कार्य करेंगे।
ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- एक साधारण कार्यकर्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने व उत्तर प्रदेश का प्रभार देने के लिए आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल जी का आभार।
असम के बाद राजेश तिवारी को उत्तरप्रदेश में अहम जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी राजेश तिवारी को सौंपी गई है। राजेश तिवारी अब उत्तरप्रदेश चुनाव में भी सीएम भूपेश बघेल के प्रशिक्षण मॉडल को लागू करेंगे।
सीएम बघेल ने दी बधाई
पार्टी के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को बधाई दी है। AICC के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सीएम भूपेश ने राजेश तिवारी को बधाई दी है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- बधाई राजेश भाई। संगठन के प्रति आपकी निष्ठा आपको इस दायित्व का हकदार बनाती है।