छत्तीसगढ़

STATE TODAY|कलेक्टर ने किया खण्डसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मितानिनों को मास्क, सैनिटाइजर,हैंड ग्लोव,गमबूट का वितरण,गांव में कोरोना का फैलाव रोकने में मितानिनों की अहम भूमिका:कलेक्टर

संजू जैन
बेमेतरा :-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज गुरुवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा में मितानिनों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लोव, गमबूट का वितरण किया गया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान मे कोरोना का संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी फैला हुआ है।

ऐसे स्थिति मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामिण स्वास्थ्य कार्यकर्ता डटकर अपना कार्य कर रहे हैं। श्री तायल ने मितानिनों को अपने-अपने क्षेत्र में सर्दी,खांसी,बुखार जैसे इन्फ्लूएंजा लाइक लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्यतः कराने के निर्देश दिए। श्री तायल ने संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आए दूसरे लोगों की 12 घंटे के भीतर पहचान कर उनका अनिवार्यतः कोविड टैस्ट कराने के लिए भी कहा। सम्पर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर स्थिति के अनुसार उन्हें कोविड अस्पताल या होम आईसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ईलाज कराने के निर्देश दिए।

श्री तायल ने मितानिनों को कोविड के लक्षणों के बारे मे भी बताया। उन्होने कहा कि गावों मे फिल्ड विजिट के समय मितानिन मास्क एवं सेनेटाईजर का अवश्य उपयोग करें ताकि वे सुरक्षित रहे साथ ही वे कोरोना से बचाव के लिए लोगों को भी मास्क पहनने, हाथों को धोते रहने,सेनेटाईजर का उपयोग तथा कोविड प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अधिक से अधिक करने हेतु प्रेरित करें साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगवाने हेतु भी लोगों को प्रेरित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button