STATE TODAY|उपसरपंच,पंच एवं ग्रामीणों के द्वारा ग्राम के सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक के खिलाफ किये थे शिकायत,शिकायत पर जांच करने पहुॅची जांच दल
पंचानामा तैयार कर ले गये जाॅच दल,प्रतिवेदन बनाये जाने के बात आगे की कार्यवाही की बात जाॅच दल अधिकारी के द्वारा कहा गया
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – लोरमी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डिंडोल के उपसरपंच के द्वारा सरपंच के द्वारा विभिन्न कार्यो में अनियमितता किये जाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपे थे कार्यवाही करने पहुॅचे। वही पूर्व में भी जाॅच करने टीम पहुॅची थी लेकिन जाॅच के दौरान सरपंच, सचिव अनुपस्थित रहने के कारण जाॅच नहीं किया जा सका था अगामी तिथि दे दिया गया था। मामला ग्राम पंचायत डिण्डोल के उपसरपंच नरेश के द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत डिण्डोंल के सरपंच रामनिवास राठौर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व तकनीकी सहायक के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य कराये जाने को लेकर तथा ग्राम सभा एवं पंचायत बैठक में किसी प्रकार आय-व्यय की जानकारी की दस्तावेजों की जानकारी नहीं दिया जाता है, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को अपने प्रभाव में रखकर फर्जी मस्टर रोल बनाकर शासकीय धनराशि को आहरण कर लिया जाता है, कोरोना काल के समय प्रवासी मजदुरों की फर्जी भुगतान कराया गया है 14वें वित्त आयोग की राशि का भी दुरूपयोग किया गया है, सामुदायिक शौचालय एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण कार्य में भी लापरवाही किया जा रहा है, पंचायत के द्वारा कर वसुली की राशि को दुरूपयोग किया जा रहा है, 14वें वित्त आयोग के राशि को कोविड-19 काल में गलत ढंग से खर्च किया गया है जिसका आय-व्यय की कोई जानकारी बताया नहीं जाता है ग्राम पंचायत डिण्डोल के आश्रित ग्राम चंद्रपुर में नाली निर्माण कराया गया जिसका मजदुरी भुगतान मजुदरों को नहीं किया गया है जबकि बैंक से राशि आहरण किया जा चुॅका है, शासकीय हेण्डपंप को ग्राम चंद्रपुर एवं डिण्डोल में अपने परचितों के निजी जमीन घर के अंदर व बाहर जगहों पर खुदाई कराया दिया गया है, इस संबंध में पंचायत सदस्यों को भी जानकारी नहीं दिया गया है, पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि आहरण भी सरपंच के द्वारा कर लिया जाता है वहीं पंचों के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो की आडिट किये जाने की लगातार मांग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत की जाॅच करने पहुॅची टीम के द्वारा सरपंच, उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों के उपस्थिति में शिकायतों की जाॅच करते हुए जहाॅ जाॅच दल के द्वारा शिकायत के आधार पर स्थल का मुआयना व ग्रामीणों से जानकारी लिया गया शिकायत पर जाॅच करते हुए पंचनामा बनाया गया लेकिन कार्यवाही क्यो नहीं किया जा रहा है। वही जाॅच के दौरान उपसरपंच और पंच व ग्रामीणों के द्वारा आरोप भी लगाया कि सरपंच के द्वारा ऊॅची पहुॅच बताते हुए जाओं जो करना है की बाते कहते हुए ग्रामीणों को धमकाये जाने की बात कहा गया। वही देखा गया है कि उक्त मामले को लेकर जाॅच करने पहुॅची जाॅच दल से जब मामले को लेकर पुछा गया तो उनके द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया जाने की बात कहते हुए कहा जा रहा है।
ग्रामीणों को कहना है कि जब जाॅच के दौरान सरपंच की लापरवाही पाया गया है तो उसके खिलाफ उचित जाॅच करते हुए तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधी से अपील किया गया कि हमारे द्वारा भी वोट दिया गया हमारी भी बातों को सुनते हुए ग्राम पंचायत में मनमनी करने वाले ऐसे सरपंच उनके साथ देने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाये। लेकिन क्या शिकायत की उचित कार्यवाही किया जायेगा ग्रामीणों को अधिकारीयों के द्वारा सिर्फ उचित कार्यवाही का आश्वासन मिल रहा है लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं किया जा सका है।
क्या कहना है
ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा अपनी पहुॅच का रौब दिखाते हुए हमें धमकी दिया जा रहा है हम जनप्रतिनिधि से मांग करते है कि हमारे द्वारा भी वोट दिया गया है हमारी बातों को सुने और मनमनी करने वाले हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच एवं भ्रष्टाचार में उनके साथ देने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की अधिकारीयों को कहा जाये।
नरेश कुमार यादव उपसरपंच
—————-
मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है चुनावी रंजिश निकाला जा रहा है कुछ लोगो के द्वारा बेवजह शिकायत करते हुए ग्राम के विकास में अवरोध पैदा किया जा रहा है जल्द ही सब के सामने सच आ जायेगा और ना ही मेरे द्वारा किसी को धमकाया गया है।
रामनिवास राठौर सरपंच ग्राम पंचायत,डिंडोल
——————-
ग्राम पंचायत डिण्डोल के उपसरपंच, पंच व ग्रामीणों के द्वारा सरपंच एवं अन्य के खिलाफ शिकायत की गया था हमारे द्वारा जाॅच किया गया लेकिन प्रतिवेदन तैयार होने के बाद ही कुछ कह पायेगे।
विनायक गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत मनरेगा पीईओ