धमतरी/छत्तीसगढ राजनीतिक रूप से काफी जागरूक माना जाने वाला धमतरी के विधानसभा क्षेत्र कुरूद मे लगातार राजनीतिक गर्मी बढी रहती है,जिसके चलते दोनों दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है,पर जब से प्रदेश में सरकार बदली है तब से सत्ताधारी दल के 1-2 नेताओं के ऊपर सत्ता का मद हावी हो चुका है,जिसके चलते धमकी का दौर भी चल रहा है,पर कुरुद क्षेत्र की राजनीति में वर्तमान समय में एक कांग्रेस नेता के एक पत्र ने उबाल ला दिया है,उस पत्र में स्वीकृत विकास कार्यों को निरस्त करने की कृषि मंत्री से मांग की गई है,जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे में हो रही है,जहां एक ओर भाजपा उस पत्र की तीखी निंदा कर रही है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अंदरूनी हल्के में उस पत्र को गलत करार दिया जा रहा है
दरअसल कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को एक पत्र लिखा गया है,जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है,कि लगभग 24 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विकास कार्यों को निरस्त किया जाए।क्योंकि यह गांव भाजपा सरपंचों के गांव हैं,और कांग्रेस समर्थित सरपंचों के गांव में उक्त स्वीकृति की जानी चाहिए जैसे ही इस पत्र की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक हुई,दोनों दलों के नेताओं के द्वारा तरह-तरह की बयान बाजी की जा रही है।आपको बता दे कि उक्त स्वीकृति को पूर्व मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने कराया है,जिसके चलते कांग्रेस बैकफुट पर दिखाई दे रही है,क्योंकि विपक्ष के विधायक होने के बाद भी अजय चंद्राकर द्वारा विभिन्न मदों से क्षेत्र के विकास के लिए राशि स्वीकृत करा रहे हैं।जबकि दूसरी ओर सत्ता में बैठी कांग्रेस के नेताओं द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त विकास कार्य स्वीकृत कराने में असफल हैं
जानकारी के अनुसार परखंदा खर्रा नवागांव (कचना) सिलघट कोकड़ी (नारी) गाडाडीह नवागांव(उमरदा) बगौद देवरी सिहाद कचना भेंडरा सिरसीदा कचना मोतीमपुर मोगरा कुंडेल बड़े करेली में कवर्ड शेड के साथ-साथ कुरूद कृषि उपज मंडी के अंतर्गत सीसी सड़क कवर्ड शेड टॉयलेट निर्माण के लिये पुर्व मंत्री तथा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने लगभग 4 करोड की स्वीकृति कराई है,इस पत्र की खबर सार्वजनिक हो जाने के बाद जहां एक और भाजपा तीखे हमले के मूड में दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अंदरूनी धड़े में भी इस पत्र को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देखी जा रही है,विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कुछ नेताओं के ऊपर सत्ता का मद इस कदर हावी हो चुका है,कि लोगों के ऊपर धमकी चमकी का दौर भी चल पड़ा है,वही इस मामले मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने कहा कि कॉन्ग्रेस के नेता पूरी तरह सत्ता के मद में चूर हैं,जिसके चलते उनके द्वारा धमकी चमकी की जा रही है,साथ ही कांग्रेस अपनी परंपरा का निर्वहन पूरी तरह कर रही है क्योंकि जब-जब क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास कार्य स्वीकृत होते हैं,तो कॉन्ग्रेस उन विकास कार्यों को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रो पोकंडे रचते आई है,पूर्व में भी 132 केवी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेताओं द्वारा पूरी तैयारी की गई थी,जिससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस के नेता कुरूद विधानसभा के विकास के विरोधी है,इन्हें समय आने पर क्षेत्र की जनता जवाब देगी,
वही भाजपा के आरोप के बाद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अशीष शर्मा का कहना है कि,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे आज समूचे छत्तीसगढ मे विकास और खुशहाली देखा जा रहा है,बिना किसी पूर्वागस्त से ग्रसित हमारी सरकार समूचे छत्तीसगढ मे जहा भाजपा की विधायक है,वहा भी राशि आबटित कर रही है।जहा तक बात है,कवरशेड मंडी मे टैडंर निकाला गया था।उस पर हमारा टेैडंर निरस्त कराना उदेश्य नही है,बल्कि हमारा उदेश्य ये है,कि ज्यादातर भाजपाई समथर्को संरपचो को आंबटित किया गया है,जिसमे मिला जुला होना चाहिए जिसमे कव्हडशेड का काम कांग्रेसी संरपचो मे भी मिलनी चाहिए
बहरहाल कुरूद विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड गई है,जहा आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है,वह भी नेता अपने अपने सरपचो के लिए लडाई शुरू कर दिए है,जहा कांग्रेस के नेता स्वीकृत कार्यो को निरस्त करने सरकार को पत्र लिख रहे है,अब पत्र के जवाब आने के बाद ही कुरूद की राजनीति साफ होगी
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|सभापति रोहित शुक्ला के प्रयास से मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत बच्चे को मिला श्रवण यंत्र,परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित रोहित का जताया आभार
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|बदहाल जिला अस्पताल,कमीशन खोरी से जिले वासी परेशान,डॉक्टर व कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाही नही किया,तो मरीजो के परिजनों के साथ करेंगे आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.09.21STATE TODAY|भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में 57 लोगों ने रक्तदान किया
मुंगेली2023.09.13STATE TODAY|यादव समाज ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव,निकाली गई भव्य शोभायात्रा,यादव समाज का शिक्षा से विकास संभव : संजय यादव कांग्रेस महांमत्री