
मुंगेली/जय भारत सत्याग्रह अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार एवम जिला कांग्रेस के मागदर्शन में ब्लॉक शहर स्तरीय पत्रकार वार्ता,, का आयोजन शहर कांग्रेस कार्यालय पुल पारा में रखा गया है जिसमे कार्यक्रम प्रभारी( मुख्य वक्ता) अरविंद वैष्णव एवम छाया विधायक राकेश पात्रे,शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा उपस्थित रहें,,शहर कांग्रेस कार्यालय पुलपारा में सभी पत्रकार साथी गण,एवम कांग्रेस जनो की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता हुई राकेश पात्रे ने कहा केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या है कोई भी राजनीतिक व्यक्ति केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में आवाज उठाएगी तो उसे तुरंत दबाने का कोशिश किया जाता है,शासकीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है,,अरविंद वैष्णव ने कहा जब राष्ट्रीय नेता एवं चार बार के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर सकते हैं इनकी आवाज दबा सकते हैं तो आम आदमी की क्या बिसात है यह भारत के प्रजातंत्र में तानाशाही की शुरुआत है कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है,, स्वतंत्र मिश्रा ने कहा यह प्रहार सिर्फ राहुल गांधी पर आक्रमण नहीं देश के समूचे विपक्ष पर देश के 135 करोड़ जनता को धमकाने की साजिश है राहुल गांधी विपक्ष के सबसे प्रभावशाली नेता है वे डरने वाले नहीं है हम सभी राहुल गांधी के साथ हैं,,सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारे ने कहा देश महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू,सुभाष चंद्र बोस,सरदार पटेल,मौलाना आजाद जेल जाने से नही डरे अंग्रेजों ने सजा दी अंततः अंग्रेजों के खिलाफ जीत हासिल की,और हमारी जीत हुई,, इसमें भी जीत हमारी ही होगी ।कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर उपाध्यक्ष जय सोनी,राजेश सोनी,अरविंद बंजारा,परवेज अख्तर,निधि सिंह परिहार,संतोष पाठक,विनोद राय सागर,कलीम तवर,सतीश तंबोली,विक्कू यादव,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.11.11STATE TODAY|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को होने वाली सभा स्थल का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत की
मुंगेली2023.11.10STATE TODAY|भाजपाईयों ने थामा कांग्रेस का दामन…भुपेश सरकार की कार्यशैली और कांग्रेस प्रत्याशी के विकास योजना से हुए प्रभावित…
मुंगेली2023.11.09STATE TODAY|विधायक प्रत्याशी मोहले ने गांव गांव पहुंच कर किया जनसंपर्क,13 नवम्बर को प्रधानमंत्री की सभा के लिए ग्रामीणों को किया आमंत्रित
मुंगेली2023.11.08STATE TODAY|कांटे की टक्कर दे रही 30 साल बाद एक महिला प्रत्यासी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) मुंगेली प्रत्याशी डॉ. सरिता भारद्वाज लगातार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कर रही जनसंपर्क