STATE TODAY|छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी,प्रदेश के 14 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण भूपेश बघेल सरकार ने 14 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है. इनमें रायपुर,दुर्ग,धमतरी,बालोद,कोरिया, बेमेतरा,राजनादगांव,जशपुर,बलौदाबाजार में लॉकडाउन शुरू हो गया है.वहीं कोरबा में 12 से, सरगुजा में 13 और रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर में 14 अप्रैल से पूर्ण लॉकडाउन लगेगा.इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही शुरू रहेंगी.लॉकडाउन के दौरान सभी जिलों की सीमाएं सील रहेंगी.
लॉकडाउन के दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आने के लिए ई-पास लेना होगा.छत्तीसगढ़ में कोरोना काबू से बाहर हो रहा है इसको देखते हुये सरकार ने यह कमद उठाया है. बता दें कि पिछले 24 घण्टे में 14,098 नए मामले मिले हैं. वहीं 97 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. अब राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव 4 लाख 32 हजार हो गये हैं. इस समय राज्य में 87,000 एक्टिव केस हैं.
देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 14 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14098 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना से 97 लोगों की मौत हुई है. बात राजधानी की करें तो रायपुर में तीन हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि दुर्ग में दो हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 4668 मरीज कोरोना से ठीक भी हुये हैं. नए केस मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 85860 हो गई है. कुल पीड़ितों की संख्या 432776 हो गई है. अब तक कोरोना से 4777 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक 342139 मरीज रिकवर हुए हैं.