छत्तीसगढ़

डबल मर्डर केस का एक आरोपी निकला कोरोना पाॅजीटिव,अब CSP, DSP और TI को भी कराना होगा टेस्ट,ये है पूरा मामला

रायपुर: पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती के मर्डर केस में तीसरे आरोपी को यूपी पकड़ने गई पुलिस अब खुद मुसीबत में पड़ गयी है। दरअसल तीसरा आरोपी कोरोना पाॅजीटिव निकला है, जिसके बाद उसके संपर्क में आए सीएसपी, डीएसपी और टीआई को भी अपना कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा

आपको बता दें कि इस मर्डर केस को पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर ही साॅल्व कर दिया था। इस केस के दो आरोपी तुरंत ही पुलिस की पकड़ में आ आए थे पर पेशे से इंजीनियर तीसरा आरोपी अजय राय फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने अजय राय को यूपी के अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया और उसे रायपुर लेकर आयी। पूछताछ के बाद उसे मीडिया के सामने भी लाया गया था।

जेल भेजने के पहले अजय का कोरोना टेस्ट कराया गया,जिसमें वह पाॅजीटिव निकला।आरोपी के कोरोना पॉजेटिव निकलने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। खम्हारडीह थाना की टीआई ममता शर्मा ने बताया कि आरोपी के कोरोना पाॅजीटिव होने के बाद हमने पूरे थाने को सेनेटाइज करवाया है। इसके अलावा सीएसपी,डीएसपी और मैं खुद अपना टेस्ट करवाउंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button