STATE TODAY| कोरोना का कहर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी अब टोटल लॉकडाउन का फैसला,12 अप्रैल से होगा लागू
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना का संकट लगातार मंडरा रहा है। इसकी तेज रफ्तार ने शासन-प्रशासन को झूकने पर मजबूर कर दिया है। बेमेतरा से शुरु हुआ आंशिक लाॅक डाउन, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव सहित 8 जिलों में लग चुका है और अब लाॅक डाउन में शामिल होने वाला 9 वां जिला कोरबा बन गया है। कलेक्टर ने यहां पर 12 अप्रैल से लाॅक डाउन करने का आदेश जारी किया है।
10 दिनों के लिए लगाया जा रहा है लॉकडाउन
प्रदेश में अब तक 8 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है। 9वें जिले के रूप में अब कोरबा लॉकडाउन लग रहा है। 12 अप्रैल से कोरबा कंप्लीट लॉकडाउन हो जायेगा। संपूर्ण कोरबा जिला 10 दिनों के लिए लॉकडाउन होगा। हालांकि अन्य जिलों से आमलोगों को यहां थोड़ी राहत होगी।
मिलेगी थोड़ी राहत
दूध,न्यूज पेपर हॉकर,सब्जी दुकानों को कुछ देर की छूट होगी। कलेक्टर किरण कौशल कलेक्टरेट में टास्क फोर्स की बैठक ले रही है। बैठक के बाद लॉकडाउन पर विस्तृत गाईडलाइन जारी होगी।