संजू जैन
बेमेतरा:दिनांक 07.05.2021 को लल्लुराम वर्मा पिता कासीराम वर्मा उम्र 30 साल साकिन गांगपुर थाना व जिला बेमेतरा के द्वारा दिनांक 05.05.2021 के रात्रि करीबन 11.00 बजे के मध्य अपने घर के सामने रोड़ किनारे खड़ा ट्रेक्टर का ट्रालि क्रमांक सीजी 25-के-3304 चेचिस नं.। ASF255CG25FT ईंजन न. OONAO की चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं राजीव शर्मा पुलिस अनु. अधिकारी बेमेतरा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश मिश्रा को अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम बैजी का राजू वर्मा अपने दोस्त देवकिशन यादव, सुरेन्द्र ध्रुव, एवं प्रितम पटेल के साथ मिलकर ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर अपने घर के ट्रेक्टर फार्मट्रक से खीचते ले जाकर ग्राम भैसा थाना खरोरा निवासी ओमप्रकाश वर्मा के पास बिक्री की गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर सभी संदेहीयों का पता तलाश कर घटना के सबंध में पूछताछ करने पर घटनाकारित करना स्वीकार किया गया। घटना में संलिप्त आरोपीगण 01.राजू वर्मा पिता रहमान सिंह वर्मा साकिन बैजी थाना व जिला बेमेतरा 02.देवकिशन यादव पिता ललित यादव 03. सुरेन्द्र ध्रुव पिता गजाधर ध्रुव 04.प्रीतम पटेल पिता दुर्गा पटेल साकिनान ग्राम सिरवाबांधा थाना व जिला बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के निशादेही पर आरोपी 05. ओमप्रकाश वर्मा पिता केवल राम वर्मा ग्राम भैसा थाना खरोरा जिला रायपुर के पास से चोरी गये टैक्टर ट्राली किमती 1,20,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर फार्मट्रक बीना नम्बर किमती 5,00000/रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 411, 34 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी बेमेतरा, सउनि दिनेश चन्द्र शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुंभकार, हेमंत वर्मा, एवं धर्मेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।