मुंगेली

STATE TODAY|अचानकमार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी छः महीनों के लंबित वेतन की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – अचानकमार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी छः महीनों के लंबित वेतन की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर है गौरतलब है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के कार्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को छः महीने से वेतन नही मिला है जिसके लिए उनके संघ के द्वारा समय समय पर विभाग के साथ साथ वनमंत्री और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंप गया है बावजूद इसके इन कर्मचारियों को इनका भुगतान नही मिल पा रहा है इससे नाराज सभी कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए है। आपको बतां दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में करीब 300 कर्मचारी कार्यरत है जिनमे से करीब 50 कर्मचारी कार्यालय में कार्यरत है जो आज से हड़ताल पर चले गए है और 250 कर्मचारी जो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन और कोर जोन के जंगलों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। वो सब 20 जनवरी से हड़ताल पर चले जायेंगे। इस मामले को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार चेचाम ने बताया कि हम सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का छः महीने से वेतन लंबित है जिसका आज दिनांक तक भुगतान नही हो पाया है जिसके कारण आज से हम कार्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर है अगर जल्द ही हमारा भुगतान नही होता है तो हम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यालय का कार्य बंद करके कार्यालय में ही उपस्थित रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अचानकमार टाइगर रिजर्व जिसकी सुरक्षा के लिए सैकड़ो कर्मचारी दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर जंगलो की सुरक्षा करते रहते है जिनमे आधे से ज्यादा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी है जिन्हें छः माह से वेतन नही मिला है जिससे नाराज सभी कर्मचारी 20 जनवरी से हड़ताल पर जाएंगे इनके हड़ताल में चले जाने के बाद जंगलो की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button