प्रदर्शन:साजा युवा कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर सायकिल चलाकर किया प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम का तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
संजु जैन बेमेतरा(साजा): युवा कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष डेनिस यादव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि केंद्र के गलत नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में बहुत वृद्धि हुई है। जिससे गरीब,मजदूर, आम जनता के जीवन यापन तथा रोजमर्रा के साधन में इसका सीधा असर पड़ेगा।युवा कांग्रेस के द्वारा नगर में सायकल यात्रा निकालने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार खरे को सौपा गया।
इस अवसर पार्षद नरेंद्र यादव, राजेश ठाकुर,प्रकाश सिन्हा, राजा चौबे एनएसयूआई जिला संयोजक,अंजोर यदु एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष,राहुल पांडेय जिला महासचिव युंका,अरुण मानिकपुरी विधानसभा महासचिव युंका,आशीष शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष युंका,युवा कांग्रेस सदस्य चंकु सिन्हा, सागर सिन्हा,ईश्वर वर्मा,बलकरण धुर्वे, अशोक देवगन,रमेश निर्मलकर, चित्र कुमार,सुनील पटेल,होरी साहू,नरेश साहू,रीत कुमार,तीजउ निषाद,लिकेश साहू,धीरज सिन्हा,आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।