मुंगेली

STATE TODAY|भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कराए गए FIR के विरोध में लोरमी विधानसभा के थाना लोरमी,थाना लालपुर,चौकी खुड़िया चौकी, चिल्फी चौकी में भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा थाने के सामने धरना प्रदर्शन किए

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – टूलकीट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले, भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे नकरने वाले लोकतन्त्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के विरोध में लोरमी विधानसभा के थाना लोरमी थाना लालपुर थाना खुड़िया चौकी, चिल्फी चौकी में भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा थाने के सामने 5-5 की संख्या में धरना दिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा टूल किट के माध्यम से कांग्रेस मोदी सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र रच रही थी वह बेनकाब हो गया है। जिला भाजपा महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहां कांग्रेस सरकार पुलिस का भय दिखाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को भयभीत नहीं कर सकती। अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा की कॉन्ग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है और संविधान द्वारा प्रदत अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर रही है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू ने कहा भारतीय जनता पार्टी संघर्षों से खड़ी हुई और सतत संघर्ष करना जानती है। भाजपा मंडल भाजपा महामंत्री विश्वास दुबे ने कहा की जिस प्रकार से ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है उसमें विधि और प्रक्रिया का पालन नहीं है। चिल्फी चौकी में ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा की इस महामारी काल में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व जिस प्रकार अराजकता और भ्रामक बाते कर रहे है किसी भी प्रकार से उचित नहीं। लालपुर थाना में मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी जिस प्रकार मोदी सरकार और देश के विषय में सोशल मीडिया में सत्य हिन बातें प्रचारित कर रहे हैं देश देख रहा है।

चिल्फी मे विक्रम सिंह, धनीराम यादव, राजेंद्र साहू, जवाहर दिवाकर, लेख राज, संतोष फौजी गोलू विश्वकर्मा, लालपुर थाना में प्रदीप मिश्रा, ज्ञानेश्वर सिंह, राम निहोरा कश्यप, धनेश साहू, भवानी शंकर, खुडिया चौकी में वीरेंद्र गुप्ता, संजय केसरवानी, सुशील यादव, विश्वनाथ साहू, संदीप सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button