मुंगेली

STATE TODAY| कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा,नेता प्रतिपक्ष कौशिक व सांसद साव से मिलकर पुष्पराज की संदिग्ध मौत मामले में की चर्चा,IG को राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री एवँ DGP के नाम सौंपा ज्ञापन,मामले की CBI जांच कराने की मांग

मुंगेली/ कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के होनहार युवा के मौत रहस्यमयी साबित होता जा रहा है । आज समाज के अध्यक्ष बी एल परिहार एवं प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव,IG रतनलाल डांगी से मिलकर समाज के होनहार युवा स्वर्गीय पुष्पराज के संदिग्ध मौत के संबंध में मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग किए । साथ ही आई जी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल,प्रदेश के मुख्यमंत्री,गृहमंत्री एवं DGP के नाम ज्ञापन सौंपकर आरक्षक पुष्पराज के संदिग्ध परिस्थिति में हुए मौत का उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग किया गया । परिजनों ने जांजगीर जिला के पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी एवं थानेदार के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अंदेशा जाहिर किया है कि घटना की मजेट्रीयल जांच किया जा रहा है वह निष्पक्ष नही हो सकता जांच कर रहे अधिकारी अपने समकक्ष या अपने से बड़े अधिकारी के खिलाफ जांच करने में निष्पक्षता नही बरत पाएगा । ऐसे परिस्थिति में परिजनों ने उच्चस्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग की है,ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके ।

सड़क दुर्घटना नही,साजिश के तहत की गयी है पुष्पराज की हत्या:परिजन

जिस परिस्थिति में पुष्पराज सिंह की लाश 13 मई की रात सड़क के किनारे मिला है परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि ये मामला सड़क दुर्घटना का नही हो सकता,साजिश के तहत पुष्पराज सिंह की हत्या किया गया है । परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में पुष्पराज ने यह आशंका जाहिर किया था कि उनका हत्या हो सकता है या उनके खिलाफ गलत आरोप लगाकर एफआईआर करते हुए फसाया जा सकता है,जिस पर उसने सोशल मीडिया में स्पष्ट लिखा है कि उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांजगीर,एसडीओपी तथा थानेदार राय साजिश कर सकते हैं ।और उनके अंदेशा के अनुसार 13 मई की रात आरक्षक पुष्पराज की सड़क दुर्घटना में मौत अनेको संदेह को जन्म दे रहा है ।

मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने भी की थी पुष्पराज के सहृदयता की तारीफ

मुंगेली जिला के ग्राम मदनपुर निवासी पुष्पराज सिंह की सहृदयता की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी किया था जब पुलिस विभाग के एक अदना सा आरक्षक ने अपने पूरे एक साल का वेतन कोरोना के चलते मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया था । मुख्यमंत्री ने आरक्षक पुष्पराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि पुष्पराज सिंह की कोरोना महामारी काल मे इस तरह का सहयोग अनुकरणीय है । आज ऐसे संवेदनशील व समाज के होनहार युवा का असामयिक मौत से पूरा कन्नौजिया क्षत्रिय समाज स्तब्ध है,और इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करने प्रतिनिधि मंडल ने संभाग के आई जी रतनलाल डांगी से मिले । प्रतिनिधि मंडल में समाज के अध्यक्ष बी एल परिहार,उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार,आकाश परिहार,समाज के पूर्व सचिव व वरिष्ट अधिवक्ता रघुवीर प्रताप सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button