मुंगेली

STATE TODAY|जनपद सीईओ पर कोरोना राहत कोष के 5 लाख गबन का आरोप,कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शिकायत कर की जांच की मांग


जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी/जनपद पंचायत लोरमी के सीईओ पर कोविड राहत कोष 2020 की 5 लाख राशि भ्रष्टाचार कर गबन करने की शिकायत कलेक्टर से करते हुए जांच की मांग की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लखन कश्यप ने लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए गाड़ी किराए किया गया था वह बाजार रेट से दोगुना बिल लगाया गया है, पिकअप किराया बाजार मूल्य 15 रुपए प्रति किलोमीटर के स्थान पर 30 प्रति किलो मीटर का बिल लगाकर 5 लाख 6 हजार 460 रुपए दर्शाया गया है। इतना ही नहीं प्रवासी मजदूरों के लिए जो गाड़ी किराया किया गया था उसके बिल विवरण हमें एक ही दिन में तीन से चार बार उसी गांव में आना जाना बताया गया है, प्रवासी मजदूरों के लिए उनको खाना खिलाकर गांव पहुंचाने की व्यवस्था थी इसके अंतर्गत खाना आपूर्ति हेतु एसएचजी भोजनालय पुष्पा खुंटे ग्राम चंदली को 30 रुपए प्रति पैकेट के दर पर संचालन हेतु ठेके पर दिया गया था, इसमें भी बहुत अधिक मात्रा में पैकेट का बिल बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया गया है, सूचना के अधिकार से प्राप्त बिल के निरीक्षण पर जानकारी मिला की सीईओ ने राशन सामग्री और हरा सब्जी क्रय करने का बिल दर्शाकर 2 लाख 46 हजार 93 रुपए आहरित किया गया है जबकि इनके द्वारा सामग्री कहां पर व्यय किया गया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। शिकायत में लिखा गया है कि शासन से प्राप्त लगभग 16 लाख रुपए में से 5 लाख से अधिक राशि का भ्रष्टाचार कर गबन किया गया है इसकी जांच टीम गठित कर आवेदकों की उपस्थिति में जांच कराने की मांग की गई है,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बेस,शोभा कश्यप,विद्यानंद चंद्राकर,पिंटू पात्रे आदि ने भी शिकायत का समर्थन करते हुए शीघ्र ही जांच की मांग की है शिकायत की प्रतिलिपि जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार और पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव को भी प्रेषित किया गया है। आरोप के संबंध में जनपद सीईओ प्रीति पवार का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button