मुंगेली
STATE TODAY|आईटीआई कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा निशुल्क भोजन व नास्ता दिया जा रहा है
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – कोरोना संक्रमित परिवार से जहाॅ एक ओर बहुत लोग दुरियाॅ बना लेते है लेकिन लोरमी में दुसरा पहुल देखने को मिल रहा है लोरमी के सारधा आईटीआई भवन कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज ईलाज कराने आ रहे है मरीजों के साथ एक या दो उसके परिवार के सदस्य भी पहुॅच रहे है जिनके खाने एवँ नास्ते का मुॅगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा मरीज के परिजनों को निशुल्क सेवा भाव से उन्हे दिया जा रहा है जो एक मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। श्री बैस के द्वारा उक्त सेवा कार्य 28 अप्रैल से प्रतिदिन किया जा रहा है। मरीज के परिजनों को कोविड अस्पताल में भोजन की सेवा मिल जाने से उन्हे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।