STATE TODAY|खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक संपन्न,आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही भाजपा नेत्री शीलू साहू
मुंगेली/- मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत जमकोर के लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ग्रामीण उत्थान सेवाश्रम समिति मुंगेली के डॉयरेक्टर आर.के. ठाकुर, बैंकर्स के अलावा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान शीलू साहू ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वरोजगार की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. इसी के तहत जमकोर के लाइवलीहुड कॉलेज में आज जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जहां मौजूद छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर लोन प्रदान करने की जानकारी दी गई. इसका उद्देश्य है लोग स्किम का लाभ उठाकर खुद रोजगार करे और दूसरों को रोजगार देने योग्य बने. वही बताए अनुसार लोन की राशि मे भारत सरकार के स्किम के तहत 35% राशि अनुदान के रूप में छूट देने की बात कही गई। वही इस कार्यक्रम को लेकर डायरेक्टर आर के ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से हो। इसके लिए जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सांथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और उन्हें लाभ देने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता दीपेश कुमार दास, मुख्य प्रबंधक, लीड बैंक एसबीआई, मुंगेली, विशिष्ट अतिथि उत्तम दुबे, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुंगेली, अजय सिंह रावत, कार्यपालन अधिकारी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर, नवलेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक, पंकज कुमार ठाकुर, यूको बैंक, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, ओमकार ठाकुर आदि उपस्थित रहें।