STATE TODAY|जनपद पंचायत सभापति करते हैं पैसे की मांग,महिला बाल विकास कार्यकर्ता सहायिका,पर्यवेक्षकों ने लगाया आरोप,कलेक्टर सहित थाने में किया लिखित शिकायत
जनपद सदस्य कुलेश्वर साहु ने भी झुठे केस में फंसाने की धमकी व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाॅच की मांग करते हुए जनपद सदस्यों के साथ कलेक्टर,एसपी को सौपा ज्ञापन
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को आर्थिक एवं मानसिक रूप से जनपद पंचायत की सभापति कुलेश्वर साहू द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की गई है। महिलाओं ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। वही जनपद सदस्य कुलेश्वर साहु ने भी झुठे केस में फंसाने की धमकी व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाॅच की मांग करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों के साथ मुॅगेली कलेक्टर,एसपी सहित संबंधित अधिकारीयों को सौपे ज्ञापन।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लोरमी 2 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं महिला स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष,सचिव,सेक्टर पर्यवेक्षकों ने जनपद पंचायत लोरमी के सभापति कुलेश्वर साहू के द्वारा आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है। लिखित शिकायत में बताया गया है कि सभापति के द्वारा पैसे की मांग की जाती है,मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में विभिन्न माध्यमों से प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही साथ इनके द्वारा झूठी शिकायत भी की जाती है। यही नहीं सभापति के द्वारा सेक्टर पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों को जंगल क्षेत्र में स्थानांतरण करवाने की धमकी भी दी जाती है। इससे क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अधिकारी , कर्मचारी पूरी तरह से परेशान है। लिखित शिकायत में महिला कर्मचारियों ने कहा है कि यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सभापति कुलेश्वर साहू की होगी। समस्त महिला कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत लोरमी थाना प्रभारी,जिला कलेक्टर,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुंगेली, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास लोरमी 2 एवं अन्य उच्चाधिकारियों को की है। शिकायतकर्ताओं में सेक्टर प्रवेक्षक गोड़ खाम्ही,बरमपुर,खैरवारखुर्द,अखरार,चंदली,सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका परियोजना क्षेत्र दो शामिल है।
————–
निष्पक्ष जाॅच की मांग को लेकर सभापति कुलेश्वर साहु व जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जनपद सदस्यो ने भी कलेक्टर,एसपी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन देते हुए निष्पक्ष जाॅच की मांग किये –
लोरमी जनपद पंचायत के सभापति स्वास्थ्य एवं महिला विकास समिति के कुलेश्वर साहु एवं जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्यो के साथ मुॅगेली कलेक्टर एसपी,सम्बंधित जिला अधिकारीयो,लोरमी एसडीएम, थाना प्रभारी से निष्पक्ष जाॅच की मांग को लेकर आवेदन दिये जिसमें सभापति कुलेश्वर साहु ने अपने उपर लगा रहे आरोप को निराधर बताते हुए कहा कि मैने एवं अन्य जनपद सदस्य नोगेन्द्र मरार,शशि मोहित साहु,मदन चंद्राकर,सीता विश्वनाथ साहु ने संयुक्त हस्ताक्षर से महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सेक्टर-2 लोरमी के द्वारा लाकडाउन के दौरान रेडी टु ईट फुड का वितरण हुए बिना लगभग 56 लाख रूप्ये की फर्जी बिल के माध्यम से समुहो को राशि भुगतान कर दिया जिसकी शिकायत मुॅगेली कलेक्टर,प्रभारी मंत्री,मुॅगेली जिला,संचालक महिला एवं बाल विकास महानदी रायपुर,मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को 2 जुलाई 2021 को किया था,जाॅच के लिए कलेक्टर मुॅगेली द्वारा अनुविभगीय अधिकारी राजस्व पथरिया को नियुक्ति किये थे,जिसकी जाॅच को प्रभावित करने की मंशा को रखते हुए मुझे झुठे मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है जिससे सभापित कुलेश्वर साहु ने मानसिक रूप से परेशानी करने की बात कहे साक्ष्य को प्रभावित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सभापति कुलेश्वर साहु ने अपने उपर लगाये आरोप को निराधर बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कहते हुए निष्पक्ष जाॅच की मांग किये। उचित कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में जनपद अध्यक्ष मीना नरेश पाटले,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी आदित्य वैष्णव,सभापति विद्यानंद चंद्राकर,मदन चंद्राकर,संतोष राज,श्रीमति दुर्गा हीरा साहु,होरी लाल राजपुत,नागेन्द्र मरार,कला अशोक सिंद्राम,दुर्गा उत्तम साहु,शशी मोहित साहु,हेमिन मंगेशकर,वीणा मार्कण्डे,सेवती कोमल जायसवाल,दीपा भास्कर उपस्थित रही।