जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने जन चौपाल लगाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,कलेक्टर ने सहयोग करने दिया अस्वासन
मुंगेली/धरमपुरा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शीलू स्वप्निल साहू ने जन चौपाल लगाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन साथ ही चौपाल लगाने सहयोग करने कलेक्टर से की अपील
मुंगेली जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले धरमपुरा क्षेत्र क्र 07 से निर्वाचित भाजपा नेत्री शीलू साहू आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर मुलाकात कर अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन चौपाल लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर से जन चौपाल लगाने सहयोग करने की अपील किया है।वही इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवँ भाजपा नेत्री शीलू साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत ग्रामीण केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के कई जनहितकारी योजनाओं के बारे में अनभिज्ञ रहते है जिससे वें उन योजनाओं का लाभ नही उठा पाते मेरे द्वारा क्षेत्र के दौरा करने के दौरान बहुत से ग्रामीण अपनी समस्या रखते है और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने आग्रह करते है उनके यही समस्याओं को समझकर मैंने निर्णय लिया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से समय समय पर गांव गांव में जन चौपाल जाएगा जिसके माध्यम से ग्रामीण सीधे तौर पर शासन के विभिन्न योजनाओं से जुड़ सकेंगे साथ ही जिले के कलेक्टर एवं संबधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके समस्याओं का निराकरण भी त्वरित हो जाएगा उन्होंने आगे जानकारी दिया कि इस अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रामगढ़ से किया जाएगा।
वही जिले के कलेक्टर पी एस एल्मा ने भी इस आयोजन में हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया गया है।जिला पंचायत के सदस्य शीलू साहू द्वारा जिस तरह ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन चौपाल लगाने का जो पहल किया है ये अपने आप मे जिले में होने वाले पहला आयोजन होगा जिससे ग्रामीणों के समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा साथ ही वें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी जिला प्रशासन के माध्यम से जान सकेंगे तथा उन योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे