STATE TODAY|धान खरीदी केंद्रों में कर्मचारियों के नियुक्ति में हुए गड़बड़ी की जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली/ जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में धान खरीदी कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी व पूर्व में किए गए शॉर्टेज पर कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर राहुल देव को ज्ञापन सौंपा गया। जिले में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरुआत हो गई है इस कार्य के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा कई ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा पूर्व में धान खरीदी कार्य के दौरान बड़े पैमाने पर शॉर्टेज किया गया है एक तरफ राज्य सरकार कह रही कि धान खरीदी में 0% शॉर्टेज लाया गया लेकिन यहां 5% से अधिक शॉर्टेज करने वाले कर्मचारियों की धान खरीदी में ड्यूटी लगाना विभागीय अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं इससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि धान खरीदी के जरिए दागी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भ्रष्टाचार करने की तैयारी चल रही है सत्र 2021 22 में दर्जनभर उपार्जन केंद्रों में लाखों के धान गायब हो गए बड़े पैमाने पर शॉर्टेज हुआ है इसके बावजूद कार्यवाही लंबित है इसी कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर राहुल देव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और शॉर्टेज करने वाले कर्मचारियों को हटाकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।।