
मुंगेली/ जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में धान खरीदी कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी व पूर्व में किए गए शॉर्टेज पर कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर राहुल देव को ज्ञापन सौंपा गया। जिले में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरुआत हो गई है इस कार्य के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा कई ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा पूर्व में धान खरीदी कार्य के दौरान बड़े पैमाने पर शॉर्टेज किया गया है एक तरफ राज्य सरकार कह रही कि धान खरीदी में 0% शॉर्टेज लाया गया लेकिन यहां 5% से अधिक शॉर्टेज करने वाले कर्मचारियों की धान खरीदी में ड्यूटी लगाना विभागीय अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं इससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि धान खरीदी के जरिए दागी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भ्रष्टाचार करने की तैयारी चल रही है सत्र 2021 22 में दर्जनभर उपार्जन केंद्रों में लाखों के धान गायब हो गए बड़े पैमाने पर शॉर्टेज हुआ है इसके बावजूद कार्यवाही लंबित है इसी कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर राहुल देव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और शॉर्टेज करने वाले कर्मचारियों को हटाकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।।


Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|सभापति रोहित शुक्ला के प्रयास से मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत बच्चे को मिला श्रवण यंत्र,परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित रोहित का जताया आभार
मुंगेली2023.09.30STATE TODAY|बदहाल जिला अस्पताल,कमीशन खोरी से जिले वासी परेशान,डॉक्टर व कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाही नही किया,तो मरीजो के परिजनों के साथ करेंगे आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.09.21STATE TODAY|भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में 57 लोगों ने रक्तदान किया
मुंगेली2023.09.13STATE TODAY|यादव समाज ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव,निकाली गई भव्य शोभायात्रा,यादव समाज का शिक्षा से विकास संभव : संजय यादव कांग्रेस महांमत्री