STATE TODAY|सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह बघेल ने मनरेगा की लंबित राशि का जल्द भुगतान को लेकर,मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत CEO को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली/जिले के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बघेल ने मनरेगा की लंबित राशि का जल्द भुगतान कराने जिला पंचायत CEO को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है,सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना महामारी से पूरे प्रदेश सहित मुंगेली जिला भी प्रभावित हुआ है और इस महामारी के दौरान जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी महामारी के बचाव के लिए अपने गांवों मे प्रथम नागरिक की भूमिका निभाते हुए आमलोगों को मदद पहुंचाई है,इस दौरान कई सरपंचों ने अपने जान को जोखिम में डालकर आमलोगों को इस महामारी से ना सिर्फ सुरक्षित किया है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी मदद किये हैं,वही प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी सहित ग्राम पंचायतों में अन्य कार्य जो मनरेगा के तहत हुए हैं लेकिन उन कार्यो के पूर्ण होने के बावजूद अभीतक उसका भुगतान शासन स्तर से नही हो पाया है,जिसके चलते सरपंचों को इस संकटकाल में काफी आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है,सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायतों में जो निर्माण कार्य कराए गए हैं जिसमे निर्माण सामग्री कई दुकानों से अपने स्तर पर लिए थे लेकिन लम्बे समय से भुगतान नही होने के कारण अब व्यपारियो के द्वारा सरपंचों से अपने बकाया राशि की मांग की जा रही है और उनके निरंतर फोन आ रहे है जिससे जिले के सभी सरपंच भुगतान को लेकर खासे परेशान हो रहे है,इन्ही सब विषयो को लेकर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह बघेल के द्वारा जिला पंचायत CEO को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द भुगतान कराए जाने की अपील की है