STATE TODAY|दिव्य काशी-भव्य काशी कॉरिडोर का प्रधानमंत्री के हाथों हुआ लोकार्पण,भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन का किया LIVE प्रसारण
मुंगेली/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर सोमवार को विधिविधान पूर्वक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने मुंगेली जिला मुख्यालय सहित सभी 9 मंडलो के शिव मंदिरों में व अपने निजी निवासों में लोकार्पण देखा सुना।
जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक व जिलाप्रभारी निश्चल गुप्ता एवं कोटू दादवानी तथा नगर मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह और मुकेश रोहरा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में मात्र एक मंदिर का जीर्णोद्धार या सौंदर्यीकरण या गलियारा का ही निर्माण नहीं है बल्कि सनातन हिन्दू सभ्यता और धर्म के पुनरुत्थान का जयघोष प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। हम सभी इस गौरव स्वर्णकाल का साक्षी बने हैं। इसी तारतम्य में जिला भाजपा द्वारा झुलेलाल धाम में एवं नगर मंडल मुगेंली द्वारा शंकर मंदिर मलहापारा में सुबह 11 बजे को लाइव प्रसारण सामूहिक रूप से देखने सुनने की व्यवस्था की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जन उपस्थित रहे। दिव्य काशी – भव्य काशी के इस महती कार्यक्रम को लोगों ने अपने घरों में भी इस भव्यतम दिव्यतम काशी के लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बन देखा व सुना। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती अंजू राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य,मोहन भोजवानी,जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू,जिलामंत्री दीनानाथ केशरवानी,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,जिला आईटी सेल व जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक,प्रदीप पाण्डेय,नगर मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,महामंत्री मुकेश रोहरा,कोटू दादवानी,उमाशंकर साहू,राजेश नामदेव,विनोद श्रीवास,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,प्रवीण सोनी,अनुराग सिंह,यश गुप्ता,राजहंस तम्बोली,घनश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।