STATE TODAY|डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को 50 हजार से 2 लाख बढ़ाया जाए:विनय साहू
जितेंद्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/विनय साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी सरगुजा पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आव्हान पर अपने लोरमी निवास पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन एवं उपास रहकर प्रदेश की भूपेश सरकार को घेरते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं आज कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का तांडव पूरा छत्तीसगढ़ के आधी आबादी को प्रभावित कर चुका है और ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है,वेंटिलेटर पर है। आज प्रदेश के कई अस्पतालों में बेड नहीं है ऑक्सीजन नहीं है।प्रतिदिन संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है राज्य सरकार द्वारा रेमडेशिवीर इंजेक्शन की खरीदी में भी भ्रष्टाचार लगातार सामने आ रही है,जिस तरह अखबारों में चैनलों में दिखया जा रहा है कोरोना मरीज जिस तरह से ऑक्सीजन की अव्यवस्था के चलते लोग कार में बैठकर,ऑटो रिक्शा में बैठ कर या तो अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन ले रहे हैं इससे राज्य की अव्यवस्था और लाचार भूपेश सरकार की अकर्मण्यता उजागर होती है।
राज्य सरकार ने डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राज्य के कई अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए अनुबंधित किया गया वही अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए आनाकानी किया जा रहा है राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करता हूं कि 50 हजार के लिमिट को 2 लाख करें ताकि कोरोना महामारी में मरीजों का इलाज सुव्यवस्थित हो सके।वहीं केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए साहू ने बताया कि 15 करोड मुफ्त वेक्सीन डोज राज्यों को दिया गया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 महीने का मुफ्त राशन 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा माननीय नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया एवं प्रदेश की लाचार भूपेश सरकार से मांग किया।