बिजली विभाग के लापरवाही से जिले में नही मिल रहा राज्य सरकार की योजना का लाभ,अधिकारी ने जल्द खामियां दूर करने दिए निर्देश
जशपुर जिले में बिजली बिल से लोग परेशान ,, सरकार की योजना का नही मिल रहा लाभ
रितिक मेहरा की रिपोर्ट
छग सरकार के बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलने की बजाय जशपुर जिले में इन दिनों बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से ना सिर्फ परेशान हैं बल्कि हैरान भी हैं बिजली विभाग के द्वारा भारी भरकम बिल लोगों को भेजा जा रहा है।इसके साथ ही जिसके घर मे बिजली कनेक्शन नहीं और जिसके नाम से कोई कनेक्शन नहीं उन लोगों को भी बिजली विभाग बिल भेज रहा है। जशपुर जिले के कई इलाकों में इन दिनों बिजली उपभोक्ता खासे परेशान हैं दरअसल इन दिनों जिले का बिजली विभाग अपनी कारगुजारियों से काफी चर्चित है।जिले के कई इलाकों में बिजली उपभोक्ता हलाकान हैं। बगीचा मनोरा विकासखण्ड के अलावा कई इलाकों में बिजली विभाग मनमानी पर उतारू है।बिजली विभाग उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भेज रहा है जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैं।बगीचा विकासखण्ड के रनपुर कुदमुरा के अलावा पूरे विकासखण्ड में इन दिनों बिजली विभाग की लचर व्यवस्था दिखाई दे रही है।
जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल पटा दिया उन उपभोक्ताओं के पास दुबारा भारी भरकम बिल आ रहा है इसके अलावा एक परिवार के कई सदस्यों के नाम पर बिना कनेक्शन बिजली बिल आ रहा है लापरवाही का आलम ये है कि जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं उन घरों में भी बिजली विभाग बिल भेज रहा है जिससे ग्रामीण सकते में हैं और ग्रामीण बिजली विभाग के साथ अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है वहीं बगीचा एसडीएम बबली कुजूर ने बिजली विभाग को जल्द की खामियां दूर करने निर्देश दिए हैं।