STATE TODAY|विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा वनांचल प्रवास के दौरान,ग्रामीणों को करेंगें मास्क,सेनेटराईजर एवँ सूखा राशन का वितरण
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी — लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह कल लोरमी विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे दुरस्थ वनांचल में रह रहे आदिवासी भाइयो एवम बहनों के 2500 परिवारों को सुखा राशन आलू प्याज तेल साबुन ब्रेड मास्क आदि का वितरण करेंगे सर्वप्रथम वनग्राम बारीघाट सारसडोल ,सिवलखार, अचानकनमार, बिन्दावल,छपरवा, तिलईडबरा, लमनी ,अतरिया में वनवासी भाइयो एवम बहनों के बीच पहुँचेंगे एवम वनग्रामो में स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी के सातग कोरोना टीका करण हेतु जागरूकता के लिए भी प्रेरित करेंगे। कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसके कारण गरीब तबके के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। वहीं अब लॉकडाउन खुलने के बाद लोगो को थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासीयों के सामने अभी राशन की भारी किल्लत है जिसको द्वखते हुए लोरमी विधायक द्वारा पहल की जा रही है जिसमे 2500 गरीब आदिवासी परिवारों को सुखा राशन वितरण किया जाएगा।