छत्तीसगढ़
शिक्षा मंत्री ने कहा- 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं उसी स्कूल में होंगी,जहां विद्यार्थी पढ़ रहा है,निजी स्कूलों के मनमानी फीस पर प्रेम सिंह टेकाम ने दिया ये जवाब
रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसलिए उसी विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां वह विद्यार्थी पढ़ रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना काल में किसी प्रकार की परेशानी न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
श्री टेकाम ने कहा कि अभी स्कूल खोलने के विषय में बात की जा रही है। कब और किन परिस्थितियों में स्कूल खुलेंगे, उस पर जल्द ही निष्कर्ष निकाला जाएगा। निजि स्कूलों पर बात करते हुए श्री टेकाम ने कहा कि निजी स्कूलों के फीस नियंत्रण को लेकर एक समिति बनायी जाएगी जिसमें पालक संघ और स्कूल प्रबंधन के लोग रहेंगे।