STATE TODAY|प्रयास अ-स्माल स्टेप संस्था के द्वारा किया गया मुक्तियान दान,जिला अस्पताल में अधिकारियों को सौंपा वाहन की चाबी,संस्था के इस नेक कार्य की हर तरफ हो रही है सराहना
मुंगेली/ महामारी के इस कठिन दौर से सकुशल निकलने में सभी कुछ न कुछ अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहे है पर कुछ लोगों का योगदान दिल को छू जाता है। इस महामारी से लड़ने सभी लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। जनहित के कई कार्यो के लिए चर्चित मुंगेली की सामाजिक संस्था प्रयास ने ऐसी ही दिल को छू जाने वाला कार्य किया हैं,प्रयास संस्था द्वारा कई कार्यो से जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अपनी टीम के सदस्यों से मिलकर फिर तारीफे काबिल कार्य किया हैं,मुंगेली जिले की मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी सामाजिक संस्था “प्रयास अ-स्माल स्टेप” ने मुंगेली जिला अस्पताल में एक ही मुक्तियान होने की वजह से शोकाकुल परिवारों को शव ले जाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुवे मुक्तियान (शव वाहन) भेंट किया है।
जिले के कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में संस्था के सदस्यों ने वाहन की चाबी सौपी है, वही संस्था द्वारा किये इस नेक कार्य के लिए पूरी टीम को क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया हैं,आपको बता दे कि मुंगेली जिले में मुक्तांजलि वाहन स्वास्थ्य विभाग के पास एक ही हैं ऐसे में शव ले जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,निजी एम्बुलेंस द्वारा शव ले जाने के बदले बड़ी रकम ली जाती हैं जिससे गरीब आदमी या परिवार बेहद परेशान रहा, अब जिला हॉस्पिटल व प्रयास द्वारा दिये गए मुक्तांजलि वाहन से कुछ तो जिलेवासियों को राहत मिलेगी,हालांकि भगवान करे इन शव वाहनों के उपयोग की जरूरत न पड़े।