पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान कर सकता है चुनाव आयोग
नई दिल्ली/पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आज भारत चुनाव आयोग (Election Comission Of India) तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोग शुक्रवार को शाम 4.30 बजे प्रेस वार्ता कर सकता है.
चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून 2021 को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. तमिलनाडु में ई पलानीस्वामी में राज्य में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की सरकार है.
चुनावी राज्यों में अभी किसकी सरकार
बता दें पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्रित्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. इसके साथ ही केरल में पिनराई विजयन की अगुआई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है. दूसरी ओर असम में सर्वानंद सोनवाल की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
5 राज्यों में कितनी सीटों पर होगा चुनाव
वहीं पुडुचेरी में नारायणसामी के मुख्यमंत्रित्व में कांग्रेस की सरकार थी जो पिछले दिनो अल्पमत में आने के बाद गिर गई. फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है. मालूम हो कि तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294, असम में 126, पुडुचेरी में 30 और केरल में 140 सीटों पर चुनाव होंगे.