STATE TODAY|आंखों देखी:मानवता अभी जिंदा है,बीमार बंदर का कर रहा है सेवा बाजारपारा के युवा रामु यादव
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/आज के युग में जहाॅ अपने ही एक दुसरे की सेवा नहीं करते,इतना तक भी देखा गया है कि बीमार होने पर लोग साथ छोड़ देते हैं,लेकिन आपको हम कुछ ऐसे आंखो देखा हाल बता रहे हैं जिसे आप भी देख कर उक्त युवक के कार्यो की सराहना करेंगे। क्योंकि मानवता अभी जिंदा है। लोरमी के वार्ड क्रमांक 4 बाजारपारा के प्राथमिक शाला भवन के कमरे के पीछे में गुरूवार से एक बंदर बीमार पड़ा हुया था,जिसे स्कुल में रह रही महिला मुन्नी गोड़ ने देखा और इसकी जानकारी लोगो को दी कि बंदर बीमार है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया,वहीं बाजारपारा के रामु यादव ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त बीमार बंदर को स्कुल के पीछे से उसे सामने बरामदे में लेकर आया आज सुबह लेकर आया तब से सेवा कर रहा है,साथ ही उसके द्वारा बीमार बंदर ईलाज भी करवाया गया। ताकि बंदर जल्द स्वस्थ हो सके,ये भी देखा गया उक्त बीमार बंदर भी शांत रूप से है,वो किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुॅचा रहा ।
बंदर अपना ईलाज भी करा रहा है। रामु यादव के द्वारा पशु विभाग के संबंधित लोगों की इसकी जानकारी दी गई और उसके ईलाज के लिए कैलाश देवांगन के द्वारा इंजेक्शन लगाकर,दवा दिया गया। वहीं लोगों के द्वारा इस कार्य की सराहना की जा रही है। हनुमान जी से उक्त बंदर की जल्द ही स्वस्थ की कामना की जा रही है। समाज सेवी शरद डडसेना ने उक्त युवक के कार्य की सराहना करते हुए कहा है आज भी मानवता जिंदा है,जिसकी मिशाल हमारे युवा साथी भाई रामु यादव है,उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से बंदर की सेवा कर रहा है।