श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ऐसी आस्था,बड़ो के साथ बच्चे भी अपनी गुल्लक तोड़ या पॉकेट मनी से कर रहे निधि समर्पण
मुंगेली/श्रीराम जन्मभूमि में बनने वाले मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि संग्रह अभियान में बड़े तो बड़े बच्चें भी राममय नजर आ रहे हैं बड़ो के साथ ही बच्चें भी अपनी पॉकेट मनी से या गुल्लक तोड़ श्रीराम मंदिर निर्माण के निमित्त नगर निधि संग्रह टोली को राशि भेंट कर रहे हैं इसी कड़ी में मुंगेली रायपुर रोड 27 खोली निवासी प्रखर सिंह पिता राजेश सिंह ठाकुर द्वारा अपना गुल्लक तोड़ 4 हजार 2 सौ 50 रुपए, प्रांजल सिंह पिता राजेश सिंह ठाकुर द्वारा अपना गुल्लक तोड़ 4 हजार 38 रुपए समर्पण किया गया वही कालीमाई वार्ड निवासी राजीव उपाध्याय के पुत्र अवि उपाध्याय जिसने सायकल खरीदने के लिए अपने पॉकेट मनी से रुपए जोड़े थे उसने भी निधि संग्रह करने आये रामभक्तों को अपना पूरा पैसा समर्पित कर दिया। साथ ही जवाहर वार्ड निवासी रामकिंकर सिंह परिहार की सुपत्री ने भी अपना गुल्लक फोड़ सारी राशि समर्पित कर दी। ऐसी और भी बहुत सारी घटनाएं है जिसका वर्णन करते हुवे निधि संग्रह अभियान के नगर संयोजक रामपाल सिंह ने लोगों से अपील करते हुवे कहा की आइये इन नन्हें-मुन्ने बच्चों से हम भी सिख ले और हिन्दू अस्मिता के प्रतीक प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग कर पुण्य के भागी बने। प्रभु श्री राम जी की विशेष कृपा भारतीय संस्कृति के सुनहरे भविष्य इन प्यारें बच्चों पर सदैव बनी रहे।इस दौरान निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह,रामशरण यादव,सौरभ बाजपेयी,रघुकुल सिंह ठाकुर,मिथलेश केशरवानी,अनुराग सिंह,करन सिंह,संदीप साहू,विजय नंदवानी,रोशन सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे