STATE TODAY|सनातन धर्म के प्रचार -प्रसार एवँ शिक्षा-दीक्षा हेतु,भारतीय सनातन धर्म मंडल का किया गया गठन
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – सनातन धर्म संस्कृति परंपरा रीति रिवाज और शिक्षा दीक्षा के प्रचार और प्रसार हेतु भारतीय सनातन धर्म मंडल का गठन किया गया है। सनातन संस्कृति को मिटाने के लिए बहुत सारे विदेशी शक्ति परोक्ष और अपरोक्ष रूप से कार्य में लगे हुए हैं विदेशी फंडिंग के द्वारा छोटे-छोटे शहरों तक धर्म को मिटाने का षड्यंत्र चल रहा है। इस हेतु प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा और अभिषेक पाठक प्रदेश महामंत्री द्वारा मुंगेली जिला का जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह फौजी को नियुक्त किया गया। दौरान प्रदेश महामंत्री अभिषेक पाठक ने कहां हिन्दुओ के संगठित रहने से ही मानव जीवन का उद्धार है और हिन्दुओं से ही हिन्दुस्तान में धर्मनिरपेक्षता जीवित रहेगी। फौजी साहब ने अपने कार्यकारणी का गठन किया जिसमें पदाधिकारी हैं, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह फौजी, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव उमाशंकर यादव , केशव ढीमर सहसचिव अजीत कुर्रे, सत्यनारायण श्रीवास, महासचिव मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, संरक्षक रामसिंह यादव, रामनिवास सिंह, दुर्गेश कश्यप, सुरेश साहू, महामंत्री राहुल यादव, प्रचारमंत्री सत्यनारायण यादव, मीडिया प्रभारी ओंकार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य देवानंद मार्को, पूरन यादव, अवधेश सिंह, रविन्द्र कुमार जायसवाल, देवानन्द वैष्णव इत्यादि को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि मुंगेली, लोरमी, पथरिया क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण और धर्म विरोधी कार्यों को रोकने के लिए सभी वर्गों को लेकर के साथ साथ चलेंगे। जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि जंगलों में बाहर से आकर के हमारे आदिवासी भाइयों के जमीन और संपत्ति पर बाहरी लोग धीरे-धीरे पैठ बना रहे हैं । शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से प्रलोभन देकर के हमारे लोगों को बहकाने का प्रयास किया जा रहा है । सचिव उमाशंकर यादव ने कहा कि गौ तस्करी से लोरमी क्षेत्र को निजात दिलाने हेतु गौपालको के साथ शंखनाद करेंगे। सह सचिव अजीत कुर्रे ने कहा कि जाति भेद से ऊपर उठकर देश धर्म संस्कृति की रक्षा करना हमारा परम दायित्व है। आपसी झगड़ा का फायदा विधर्मी उठाते हैं। केशव ढीमर ने कहा कि सभी वर्ग को साथ लेने से ही सनातन संस्कृति की रक्षा किया जा सकता है।