मुंगेली

STATE TODAY|वन में अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को हटाने वन विभाग पुलिस विभाग और राजस्व की टीम मौके पर पहुँची

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी — खुड़िया वन परिक्षेत्र भूतकछार सर्किल में कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के आगरपानी तेलियापानी नवापारा सहित 7 से 8 गांव के करीब 500 वनवासी अतिक्रमण करने के इरादे से पहुंचे हैं जिन्हें खुड़िया वन परिक्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा वापस अपने गांव जाने की समझाइश दी जा चुकी है बावजूद उसकी अतिक्रमणकारी वापस अपने गांव जाने को राजी नहीं हो रहे है। जिसको देखते हुए वन विभाग के द्वारा इन अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्यवाही आज सुबह से शुरू कर दी गई है।

इस कार्यवाही में वन विभाग पुलिस विभाग और राजस्व की टीम शामिल है तीनों का सामूहिक अमला मौके पर पहुंच चुका है जिनके द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझा-बुझाकर वापस भेजने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि खुड़िया वनक्षेत्र के भूतकछार सर्किल के कक्ष क्रमांक 478 और 487 आरएफ में अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं पूर्व में भी इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा इस जंगल में अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी लेकिन वे कामयाब नही हो पाए थे।

यह चौथी बार है जब यह सभी लोग यहां पर बस्ती बसाने के इरादे से पहुंचे हैं 1 वर्ष पूर्व भी पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम के द्वारा इन्हें समझा-बुझाकर वापस इनके गांव भेज दिया गया था लेकिन लगातार इन लोगों के द्वारा भूत कक्षा के जंगलों में अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है बाहर हाल देखना यह है कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम इन अतिक्रमणकारियों को भूत झार के जंगलों से हटाने में कब तक कामयाबी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button