STATE TODAY|बेमेतरा जिले के नवागढ़ के गौठानों का बुरा हाल…ना पशु…ना चारा …ना पानी…सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दौरान गौठान:आशीष जैन
संजू जैन
बेमेतरा:जनता कांग्रेस छ ग जे बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने नवागढ़ विधान सभा के ग्राम रूसे गौठान कि फोटो वीडियो जारी करते हुए कहा कि,नवागढ़ विधान सभा सहित पूरे जिले में गौठान का बुरा हाल है,सरकार के विधायक मंत्री के निष्क्रियता के चलते मवेशियों को आज भी गौठान के बाहर भूखे प्यासे भटकना पड़ रहा,जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार की सबसे ज्यादा वाहवाही लूटने वाली योजना गौठान योजना गोबर में मिल गया
बारिश के पहले ही उड़े गौठान योजना की धज्जियां सरकार के करोड़ों की योजना धरातल पर पूरी तरह फ़ैल, अभी वर्तमान में कोरोना काल में जहां एक तरफ लाक डाउन के चलते आम आदमी घरों पर बंद थे जिससे व्यापार व्यवसाय बंद था मवेशियों के कुछ खाने पीने की व्यवस्था हो जाया करती थी मगर वो भी ना हो सका,शासन प्रशासन की निष्क्रियता से गौठान भी बंद रहा सरकार में बैठे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने बेजुबान गौ माता वा मवेशियों से दान पानी भी झिन भूखे प्यासे भटकने मजबुर कर दिया है, आज भी स्थिति वही बनी हुई है, आधे से ज्यादा गौठानो में ना पानी,ना चारा,ना छाव की कोई व्यवस्था है ,वही दूसरी ओर गौठान भ्रष्टाचार की बड़ी कहानी कह रही जहां बारिश के पहले ही गौठान की गुणवत्ता व निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है, कि गौठान सहिंत गोबर खरीदी भी सिर्फ और सिर्फ अधूरी कहानी बन कर रह गई सरकार में सिर्फ भ्र्ष्टाचार का खेल चल रहा है जिसमे निर्वाचित प्रतिनिधियों सहिंत अधिकारियों की मिलीभगत को नकारा नही जा सकता ।
गाँव गाँव मे गौठानों के नाम लाखों की बर्बादी की गई जिन गौठानों में ना पशु ना चारा ना पानी किसी का कोई ठिकाना नही है बल्कि इसकी व्यवस्था हेतु मिलने वाली धनराशि भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रही है उक्त आरोप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने
जैन ने सरकार की इस महती योजना के गुणवत्ताहीन निर्माण व अव्यवस्था पर जिम्मेदार नेताओ और अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया है