मुंगेली
STATE TODAY|GOOD NEWS:जिले में आज 118 लोगों ने कोरोना को हराया,जिले में अब तक 4611 लोगों ने दी कोरोना को मात,स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
मुंगेली/मुंगेली जिले के लोगो के लिए आज एक राहत भरी खबर है। जिले में आज 17 अप्रैल को 115 लोग होम आइसोलेशन से और 3 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। इसे मिलाकर जिले में अब तक 4611 लोगो ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2687 एक्टिव प्रकरण है। उन्होंने बताया कि आज 406 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का चिन्हांकन किया गया। इनमे विकासखंड मुंगेली के 200, विकासखंड लोरमी के 166 और विकासखंड पथरिया के 40 मरीज शामिल हैं।