STATE TODAY|लॉकडाउन के दौरान मिली अच्छी खबर,महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म,परिवार में खुशी का माहौल
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/ लोरमी – जिले के विकासखंड लोरमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाकापा का जहां पर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की स्थिति में आज सूबह- सूबह एक माँ ने तीन नवजात शिशु को जन्म दिया है और तीनों बच्चा लड़का है कहकर बताया जा रहा हैं बच्चा पैदा होने का समय 5.55, 6.00, 6.05 एवं बच्चों का वजन 2-2 किलों का बताया जा रहा है बच्चों को पैदा करने वाली माँ का नाम अश्वनी घृतलहरें एवं पिता का नाम सेवन घृतलहरें बताया जा रहा है एवं बच्चा पैदा होने का स्थान सीएचसी मुछेल बताया जा रहा है डॉक्टरों का कहना है कि फिल्मी स्टाइल में जैसे जुड़वा बच्चों में एक को चोट पहुंचने पर दूसरे को असर पड़ता है वैसे ही इन तीनों बच्चों में भी भविष्य में होने की संभावना डॉक्टरों के द्वारा जताई जा रही हैं क्योंकि एक ही फूल में तीनों बच्चे थे करके बताया जा रहा है लॉकडाउन की स्थिति में परिजनों के द्वारा खुशियां मनायी गयी।