पत्थलगांव
रितिक मेहरा
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बालाझर गांव के चिमटापानी में मछली खाने के विवाद में पोते ने दादी की हत्या कर दी आरोपी राजकुमार कोरवा को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई संत आयाम से मिली जानकारी अनुसार आरोपी की पत्नी ने मछली की सब्जी बनाई जो खत्म हो जाने पर उसे खाने को नही मिला जिसके बाद वह अपनी पत्नी से विवाद करते हुए मारपीट करने लगा जिसके बाद बीच बचाव करने उसकी 70 वर्षिय दादी फुलमत कोरवा ने बीच मे दखल दिया जिसके साथ आरोपी के धक्का मुक्का कर मारपीट के दौरान उसकी दादी चौखट की लकड़ी से सर के बल टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जप्त कर आरोपी पोते को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।।