मुंगेली
STATE TODAY|गुड्डे- गुड्डी ने भी पहना मास्क,अक्षय तृतीया पर बच्चों ने दिया कोरोना से लड़ने अनोखा संदेश
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी– कोरोना संक्रमणकाल में शादी समारोह में 10 लोग से अधिक शामिल नहीं हो सकते। शासन के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, यह झलक अक्षय तृतीया पर बच्चों के द्वारा गुड्डा गुड्डी की शादी में भी देखने को मिला। बच्चों ने घर पर रहकर गुड्डा गुड्डी की शादी की और बकायदा दूल्हा दुल्हन को मास्क भी पहनाया । बराती का स्वागत मास्क व सैनिटाइजर से किया गया। शारिवा व दिव्यांश डड़सेना अंश, समृद्धि पाठक ने घर में गुड्डे गुड्डी की शादी रचाई और बकायदा दूल्हे दुल्हन को मास्क भी पहनाया । बच्चों ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह में 10 लोग से अधिक शामिल ना हो, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाए।