अपराधमुंगेली

STATE TODAY|बाईक में घूमकर सुने मकान का पहले करते थे रेकी,फिर मौका मिलते ही करते थे चोरी,दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में,एक फरार,लोरमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता


जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी/ पिछले कई माह से लोरमी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी, पुलिस प्रशासन चोर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा था मगर चोर गिरफ्त में नहीं आ रहा था। चोरों का एक गिरोह पुलिस की पकड़ में आ गई है, अब इससे कई और चोरी के मामले सुलझ सकते हैं।

गौरतलब है कि लोरमी निवासी भूपेन्द्र यादव व भरत गुप्ता के सूने मकान में क्रमशः दिनांक 04.09.22 एवं 28.07.22 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे सोने चाॅदी के जेवर व नगदी रकम चोरी किए गए थे। इस पर थाना लोरमी में क्रमशः अपराध क्रमांक 556/22 एवं 623/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबंद्व कर विवेचना में लिया गया। नगर में घट रही चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा तिवारी व एसडीओपी माधुरी धिरही द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका के पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। चोरी की इस घटना की जांच हेतु थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के मार्गदर्शन में सउनि नरेश साहू, नोखेलाल कुर्रे आरक्षक भेषज पाण्डेकर ,हेम सिंह ठाकुर, बलदेव सिंह, आशीष सोनी, लिलक साहू, रजनी मोहले के साथ टीम गठन कर तत्परर्तापूर्वक जांच शुरू की गई। आसपास के गांवो में मौजूद मुखबिरों को सक्रिय करने पर ज्ञात हुआ कि मुंगेली मार्ग तरफ से कुछ संदिग्ध लोग देर रात में दुपहिया वाहन से घुमते घूमते हुए नगर की ओर आते हैं। मुखबिर से प्राप्त इस सूचना कें संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर ग्राम नवागांव केस्तरपुर थाना लालपुर के शातिर नकबजन राजकुमार पात्रे एवं राहुल लहरे को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। दोनों चोरों के मेमोरेन्डम निशादेही पर प्रार्थी भरत गुप्ता एवं भूपेन्द्र यादव के घर से चोरी किए गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम कुल किमती 55,600 रू एवं अपराध में प्रयुक्त एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र.सीजी.10 ए 6660 एवं हिरो प्लेजर स्कूटी क्र. सीजी. 28 एम 4974 जप्त किया गया। साथ ही ताला तोडने में प्रयुक्त हथौडी,पलास,पेचकश,लोहे का राड एवं लोहाकटर बरामद कर शातिर नकबजन राजकुमार पात्रे एवं राहुल लहरे को न्यायालय लोरमी में पेश किया गया। इन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा दिया गया है। प्रकरण में एक अन्य शातिर चोर आशीष पात्रे फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आशीष पात्रे के मिलने पर और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। पूरे प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना, नरेश साहू, नोखेलाल ,भेषज पाण्डेकर ,हेम सिंह ठाकुर, बलदेव सिंह, आशीष सोनी, लिलक साहू, अजय बंजारे ,रजनी मोहले, थाना लालपुर के आरक्षक रवि मिंज ,तिजराम यादव, चौकी चिल्फी के सउनि. सुशील कुमार बंछोर, अशोक जोशी, गणेश राम परस्ते का सराहनीय भूमिका रही।

देर रात तक घूमने वालों पर निगरानी
आपको बताना चाहेंगे कि नगर के सड़कों में अक्सर देर रात तक संदिग्ध तत्वों का आना जाना लगा रहता है। ढाबा एवं अन्य दुकानों में ऐसे लोगों की भीड़ बनी रहती है। इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन को प्रयास करते रहना चाहिए। साथ ही साथ बाहरी लोग आकर यहां लाज एवं धर्मशाला में रुकते हैं, मगर ऐसे संदिग्ध लोगों का मुसाफिर दर्ज नहीं कराया जाता। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button