STATE TODAY|सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम्पूज्य बाबा गुरुघासी जी की जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:अर्जुन तिवारी
रायपुर/बिलासपुर/पंडरिया:-2021,प्रदेश एवं जांजगीर- जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक, (संस्थापक) परमपूजनीय बाबागुरु घासी दास की जन्म जयन्ती पर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने इस मौके पर बाबा गुरुघासी दास जी से प्रदेशवासियों के लिए सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की है,पीसीसी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि,सतनाम पन्थ के संस्थापक(प्रवर्तक) गुरुघासी दास भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परम्परा में सर्वोपरि हैं,समाज मे व्याप्त पशुबलि तथा अन्य कुप्रथाओं का ये बचपन से विरोध करते रहे, समाज मे नई दिशा प्रदान करने में इन्होंने अतुलनीय योग्यदान दिया!,सत्य को साक्षात्कार करना ही गुरु घासीदास जी का परम् लक्ष्य था,गुरुघासी जी का जन्म ऐसे समय हुआ था जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता-भाईचारा तथा समरसता का सन्देश दिया,गुरुघासी जी ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी,उन्होंने न सिर्फ़ सत्य की अराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की औऱ अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान औऱ शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा कार्य में किया,!
श्री तिवारी ने आगे कहा कि सतनाम पंथ के लोग इन्हें अवतारी पुरूष के रूप में मानते हैं, घासीदास जी समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया छत्तीसगढ़ राज्य में गुरुघासी की जयंती 18 दिसम्बर से माहभर व्यापक उत्सव के रूप में समूचे राज्य में पूरी श्रद्धा औऱ उत्साह के साथ मनाई जाती है!गुरुघासी जी का जीवन-दर्शन युगों तक मानवता का सन्देश देता रहेगा!ये आधुनिक युग के सशक्त क्रांतिदर्शी गुरु थे!
⚡⚡⚡