तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा,तीन लोगों की मौत,आरोपी कार चालक गिरफ्तार,पुलिस जुटी मामले की जांच में
महासमुंद: एक दर्ददनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-53 टुरीडिह चैक के पास यह हादसा हुआ। झलप से आ रही तेज रफ्तार कार (सीजी 04 एमएफ 5283) ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और फिर सड़क रिपेयर में लगे दो लोगों को रौंद दिया। बाइक सवार को जोरदार टक्कर लगने से अर्जुन टाण्डे और केदार सोनवानी ने वहीं दम तोड़ दिया। सड़क रिपेयर का काम कर रहे एस कुमार और मोहन चैहान को गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां एक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 304, 337 क तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।