न्यू स्टार निपनिया आर्ट एवँ ड्रामा ग्रुप के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर के आतिथ्य में हुआ सम्पन्न
मुंगेली/जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम निपनिया में आयोजित न्यू स्टार निपनिया आर्ट एंड ड्रामा ग्रुप के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकार सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखचंद कोसले अध्यक्ष सरपंच संघ मुंगेली,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साथ में विराजमान रहे उर्मिला रमेश यादव पूर्व जिला पंचायत सभापति मुंगेली,मंजीत रात्रे युवा कांग्रेस नेता मुंगेली,भूपेंद्र बांधी व्याख्याता कोदवा बानी,शैलेश कुर्रे सहायक शिक्षक,उत्तरा कुमार अनंत उपसरपंच,पेवेंद्र बारामते,संजय अनंत, डॉक्टर टिकेंद्र रात्रे आयोजन समिति के अध्यक्ष,अयोध्या टंडन,चंदन अनंत,राकेश पात्रे, लिशन राय पात्रे,नूतन टंडन, सूर्यभान अनंत,अजय डहरिया और अनेक गांव से आए स्कूल के छात्र-छात्राएं और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहित पूरे ग्रामवासी उपस्थित रहे