देवरबीजा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अहिवारा टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किये,द्वितीय पुरस्कार देवरबीजा जेएमडी टीम देवरबीजा रात्रिकालीन क्रिकेट समापन में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा
संजु जैन बेमेतरा
देवरबीजा:बेरला ब्लाक के ग्राम देवरबीजा में जे एम डी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके समापन समारोह का आयोजन रविवार को रखा गया।
जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा व विशेष अतिथि टी.आर साहू जिला पंचायत सदस्य,सुनीता नोहर देवांगन सरपंच देवरबीजा, केशर राजेश सोरी जनपद पंचायत सदस्य बेरला,कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा,,प्रभात श्रीवास्तव,नोहर देवांगन हुए शामिल।
आयोजक समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा व उनके साथ विशेष अतिथियों का बैच लगाकर,फूलमाला पहनकर,शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किये।
इस अवसर पर आशीष छाबड़ा ने कहा कि देवभूमि देवरबीजा के पावन भुइया में जे एम डी के युवा साथियों द्वारा बहुत ही बढ़िया रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन का अंतिम दिवस,पुरूस्कार दिवस का दिन है, इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में हमारे युवा साथी यहां उपस्तिथ है, इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए काफी-दूर दूर से साथी खिलाड़ी पहुँच अपने खेल का प्रदर्शन किया,हम सभी को खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये,जो आज के इस प्रतियोगीता के आयोजन में देखने को मिला, जब दो टीमो के बीच प्रतिस्पर्धा होती है, जो टीम एक जुटता के साथ,एक दूसरे पर विस्वास के साथ खेलती है,जीत उसी की होती है,दूसरी टीम की हार होती है,खेल में जीत-हार लगा रहता है,हार से निराश होने की आवश्यकता नही,आज बहुत ही बढ़िया देवरबीजा एवं अहिवारा के मध्य खेला गया,जिसमे हमारे अहिवारा के साथियो द्वारा बढ़िया खेल का प्रदर्शन कर आज का फाइनल मैच जीत अपने नाम दर्ज किए,
आयोजक टीम देवरबीजा के साथियो को हार से निराश होने की आवश्याकता नही है आप सभी आने वाले समय मे कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने,
विधायक श्री छाबड़ा को जल्दी निकलना था तो पुरस्कार वितरण तक नही रूके पुरूस्कार वितरण जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, एवं अन्य अतिथि गणों के उपस्थिति में किया गया
टी आर साहु जिला पंचायत सदस्य ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करते हुऐ अहिवारा के टीम को प्रथम पुरुष्कार स्वरूप 25000 रू. ट्राफी देकर पुरुस्कृत किये,द्वितीय स्थान देवरबीजा जेमडी टीम उपविजेता टीम 15000 रू. एवं कप देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संजीव तिवारी, कमल वर्मा,रामाधार देवांगन,आलोक तिवारी, अरविंद तिवारी,अघनु साहु
संतोष मांडले,नेकपाल देवांगन,टोमन देवांगन, बुधराम, प्रहलाद, रमेश,धन्ना, तिलक, संदिप, दिवाकर, जयप्रकाश, सागर, संजय, विजय, एजाज, तोरण ,भगवती ,अनिल, विनोद, प्रकाश, सुदामा, महेंद्र, गजाधर,रोहित, नारद, संजू,, विनोद, , विक्रम, प्रवीण सहित बड़ी सँख्या में ग्रामवासी, क्रिकेट प्रेमीजन उपस्थित रहे