मुंगेली

STATE TODAY|फर्जी लेटर हेड मामले में कांग्रेसियों ने,थाना पहुंचकर सौंपा ज्ञापन,दोषियों पर कार्यवाही की मांग

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी, श्रीमती सीमा वर्मा,मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडौरी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मार्को के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,बीएल संतोष,स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में संप्रदायिकता हिंसा का फैलाने का प्रयास किया गया है जिसके विरोध में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने हेतु लोरमी व थाना खुड़िया में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष समेत अन्य व्यक्तियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटरहेड बनाया। उसके बाद उस पर झूठी व मनगढ़ंत सामग्री छापकर इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर देश में सांप्रदायिक विद्वेष और आशांति पैदा करने,हिंसा बढ़ाने,नफरत को हवा देने तथा फर्जी खबर फैलाने का काम किया है,उन्होंने कहा कि भाजपा की इस टीम का छिपा हुआ एजेंडा मौजूदा महामारी के बीच भारत के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में मोदी सरकार की भारी विफलता से ध्यान हटाना था,भाजपा के इन नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज को साझा किया। भाजपा नेताओं के इस घृणित कृत्य से विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर भारत की छवि भी खराब हो रही है। इस दौरान लोरमी ब्लाक अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के इस तरह के कार्यो की आलोचना करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की बात कहे। ज्ञापन के दौरान अनिल दास, थानु बघेल,जितेन्द्र पाठक जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी,दुर्गा रजक,देवी जायसवाल,मोनू जायसवाल, नागेश गुप्ता,खुड़िया थाना में जाकिर हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष,लखन लाल कश्यप महामंत्री,खेम सिंह बघेल संयुक्त महामंत्री,संतोष जायसवाल,पप्पू लोनिया,पुरूषोत्तम बघेल,मनिष तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button