STATE TODAY|पत्थलगांव में नगर पंचायत ने प्रमुख चौराहों पर जलाए अलाव,कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस बार क्षेत्र में
रितिक मेहरा,पत्थलगांव । छग में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश के बाद पत्थलगांव नगर पंचायत ने शहर के प्रमुख चौक चौराहो सहित वार्ड में अलाव की व्यवस्था कर दी है। क्षेत्र में बढ़ी ठंड को देखते हुए एल्डरमैन शंकुतला त्रिपाठी ने शहर के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने को लेकर सीएमओ को पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षक कराए थे। जिस पर सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल ने बस स्टैंड चौराहा, सिविल अस्पताल के समीप, जनपद के समीप, धान उपार्जन केंद्र, अम्बिकापुर रोड, जशपुर रोड सहित लगभग सभी वार्डो में अलाव जलाए गए है । जहां फुटपाथ पर रहने वाले व बेघर सहित शहर के नागरिक तापकर ठंड दूर कर रहे हैं। शुरुआत में नगर पंचायत द्वारा मात्र तीन जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई थी । इसी बीच जिला प्राशासन के आदेश के बाद शहर के प्रमुख जगहों पर नगर पांचयत के कर्मचारी रेवा यादव के नेतृत्व में देर शाम तक जगह जगह अलाव की व्यवस्था कर दी गई है । इधर सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल ने बताया कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आदेशित पर नगर पांचयत के द्वारा जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है । अगर और भी जगह अलाव की जरूरत पड़ने पर व्यवस्था की जायेगी । उन्होंने बताया कि अलाव की व्यवस्था किए जाने को लेकर शहर के सुखें पेड़ो को काटकर अलाव के उपयोग में लाया जा रहा है । वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने बताया कि पत्थलगांव में शाम होते ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है । वही ठंड को लेकर शाम को बस स्टेंड में राहगीरों को परेशानी को देखते हुए अलाव का व्यवस्था किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अलाव को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा लकड़ी का प्रबंध कर व्यवस्था किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला वन आच्छादित है जिसके कारण यहाँ हर साल पड़ने वाली ठंड लगातर बढ़ते जा रही है । जिले से लगे सरगुजा के मैनपाट को छग का शिमला कहा जाता है । वहीं जशपुर शीतकालीन राजधानी के रूप में विख्यात है । जिससे लगातार जिले में हर साल ठंड की सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है । जशपुर में तीन दिनों में तापमान 5 डिग्री से कम आंका गया है जिले के मनोरा, पडरापाठ, अस्ता, बगीचा इन पाठ इलाको में 5 डिग्री से नीचे चाला गया है । जिससे सुबह की भोर में पहली धूप में बर्फ जमने का नाजारा देखा जाता है । जहां खेतो व धान व पैरावट के ऊपर बर्फ की चादर बिछी रहती है। जो जिले में बढ़ी ठंड का परिचायक है । इसी को देखते हुए शीतलहर का कहर जारी है शाम होते ही क्षेत्र में ठंडी हवा चलने का सिलसिला शुरू हो जाता है । वही जिले में 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । इसी को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश के बाद अलाव जलाए जाने को निर्देशित किया है जिसपर नगर पंचायर ने भी अलाव की व्यवस्था की है । इस पर पहले भी एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी ने अलाव जलाए जाने की मांग की थी । पत्थलगांव के बस स्टैंड,जनपद पंचायत,अम्बिकापुर रोड,जशपुर रोड सहित अन्य वार्डो में सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल के दिशा निर्देश के बाद नपं के कर्मचारी रेवा यादव के नेतृत्व में अलाव की लकड़ियां एकत्रित कर व्यवस्था की गई ।