जिला प्रशासन द्वारा संचालित बाल गृह,(बालक) मुंगेली में प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ उचित संस्कार देनें के लिए दो शिक्षको की व्यवस्था की गयी
मुंगेली/जिला बाल गृह विभाग मुंगेली के द्वारा विगत दिनों बच्चों को निःशुल्क पढानें के लिए शिक्षकों की आवश्यकता है ऐसी जानकारी प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन को मिली ,यह जानकारी प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन को मिलनें के बाद संस्था के सदस्यों नें विभाग में एक आवेदन किया की हमारी संस्था अपने खर्च पर निःशुल्क शिक्षक की व्यवस्था करने को तैयार है उक्त आवेदन पर गंभीरतापुर्वक विचार करते हुए विभाग द्वारा सहमति प्रदान करते हुए शिक्षकों को पढानें की अनुमति दी गयी।
आज निःशुल्क पढानें वाले शिक्षको के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजु बाला शुक्ला,अध्यक्ष मारूत सिंह परिहार, सदस्य-ब्रजेश उपाध्याय,सदस्य-सलिल पांडे,के साथ प्रयास संस्था के सदस्यों के बीच बैठक आयोजित हुआ,उक्त बैठक ब्रजेश उपाध्याय के द्वारा बाल गृह के नियमावली से संस्था के सदस्यों और निःशुल्क शिक्षा देनें वाले शिक्षकों को अवगत कराया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजु बाला शुक्ला नें संस्था के सभी सदस्यों और शिक्षकों का बच्चों के बीच परिचय कराया गया ,श्रीमति शुक्ला नें संस्था के सभी सदस्यों और शिक्षा देनें वाले शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपकी संस्था के इस अभिनव प्रयास से हमारे बाल गृह के बच्चों को एक बेहतर माहौल के साथ अच्छे संस्कार मिलेंगे मुझे पुरा विश्वास है की आपकी संस्था का निःस्वाथँ प्रयास एक बेहतर कल इन बच्चों को दे पायेगा।
निशुल्क शिक्षा देनें वाले दोनों शिक्षक सौरभ रजक एवं धर्मेन्द्र यादव नें बाल संरक्षण विभाग और संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा की हमारा सौभाग्य है जो हमें इस पुण्य कार्य के लिए चयन हुआ है हम पुरे लगन से बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर संस्कार देनें का भरपुर प्रयास करेंगे।