STATE TODAY|फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में,उप पंजीयक सहित 6 पर किया गया FIR,कलेक्टर के निर्देश पर हुई दोषियों पर कार्यवाही,मृतक को नाबालिग बताकर कर दी थी फर्जी रजिस्ट्री
रितिक मेहरा,पत्थलगांव/जशपुर
जशपुर में मृतक को नाबालिक बताकर फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है दरअसल जशपुर के डबनीपानी गांव के रजिस्ट्री के प्रकरण में एक मृतक को नाबालिग बताकर तथा अन्य बिंदुओं को छुपाकर शासन को राजस्व हानि पहुंचाने के मामले में उप पंजीयक जशपुर टेकराम पटेल व अन्य 6 के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज का आदेश हो गया है। पूरे मामले की जांच के बाद कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया के मामले में जिले में यह अब तक कि बड़ी कार्रवाई सामने आई है । कलेक्टर जशपुर से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया अवैधानिक रूप से किए जाने के मामले में उप पंजीयक टेकराम पटेल, विक्रेता सुखराम,विक्रेता राजेश राम,दस्तावेज लेखक सुरजन सिंह,गवाह करण सिंह,गवाह अरुण नाग,क्रेता मनोज कुमार प्रधान के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 120 बी, 419, 420, 467, 468, 471 के के तहत जशपुर सिटी कोतवाली में जुर्म दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
थाने में एफ आई आर कलेक्टर जशपुर के आदेश पर जशपुर के प्रभारी तहसीलदार के द्वारा सिटी कोतवाली जशपुर में दर्ज कराई गई। f.i.r. में तहसीलदार जशपुर ने लिखा है कि मैं प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ हूं मुझे कलेक्टर महोदय जशपुर के द्वारा जमीन का अनुचित ढंग से पंजीकृत बैनामा का निष्पादन कराए जाने के संबंध में टेकराम पटेल उप पंजीयक जशपुर,क्रेता मनोज कुमार प्रधान,गवाह अरुण नाग,करण सिंह,दस्तावेज लेखक सुरजन सिंह,विक्रेता गण राजेश राम,सुखराम के विरुद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राउंड जीरो न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक दर्ज प्राथमिकी में तहसीलदार ने बताया है कि टेकराम पटेल उप पंजीयक जसपुर के द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक तहसील जशपुर अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 19 ग्राम डभनी पानी स्थित भूमि खसरा नंबर 267/ 1 रकबा 4.513 हेक्टेयर भूमि के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ करते हुए फर्जी बैनामा का निष्पादन दिनांक 17/5/2021 को किया गया है। जिसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया है।
पूरा मामला —
छग पटवारी संघ जशपुर के द्वारा कलेक्टर जशपुर के समक्ष आवेदन पत्र पेश कर बताया गया कि जशपुर के कतिपय व्यक्तियों के द्वारा जमीन का अनुचित तरीके से क्रय विक्रय की कार्रवाई की जा रही है तथा अनुचित बैनामा के निष्पादन के आधार पर भूमि का नामांतरण कराए जाने हेतु पटवारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। पटवारी संघ द्वारा प्रस्तुत उक्त ज्ञापन का तहसीलदार के द्वारा जांच किया गया जांच के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर जशपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार टेक राम पटेल उप पंजीयक जशपुर द्वारा ग्राम डबनी पानी पटवारी हल्का नंबर 19 तहसील जसपुर जिला स्थित भूमि खसरा नंबर 267/1 रकबा 4.513 हेक्टेयर के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ करते हुए फर्जी पंजीकृत बैनामा का निष्पादन दिनांक 17/5/2021 को किया गया है। उक्त भूमि खसरा नंबर 267/1रकबा 4.513 हेक्टेयर भूमि के बी 1 के कॉलम नंबर 23 में साल के पेड़ 80, महुआ के 17, आम के 60, हरा के दो बहरा के चार उल्लेखित हैं जिसे रजिस्ट्री हेतु प्रस्तुत बी वन की छायाप्रति में छेड़छाड़ कर हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त भूमि के राजस्व अभिलेख पी 6 जमाबटी अधिकार अभिलेख एवं बी 1 में गरजू नाबालिक नहीं है। जबकि गरजू को पंजीकृत विक्रय पत्र में नाबालिक बताकर रजिस्ट्री का निष्पादन किया गया है। जिसकी मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार गरजू की मृत्यु दिनांक 18 अप्रैल 1987 को हो चुकी है। इस प्रकार उक्त भूमि पर स्थित वृक्षों का मूल्यांकन उप पंजीयक के द्वारा ना कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है। साथ ही मृतक गरजू को नाबालिग बताकर पंजीकृत विक्रय पत्र का निष्पादन किया गया है जिसके कारण कलेक्टर के उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से तहसील जशपुर के ग्राम पानी में स्थित भूमि के अनुचित ढंग से पंजीकृत बैनामा किया गया।