STATE TODAY|प्रदेश महामंत्री के उपस्थिति में,जिले के दिग्गज कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के पुण्यतिथि को सेवा पर्व के रूप में मनाया,राजीव जी नाम नही एक विचार हैं,जो हम सभी में सदैव जिंदा रहेंगे:अर्जुन तिवारी
प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी का मालखरोदा दौरा कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा पर्व के रूप में मनाया गया
जांजगीर/चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा एवं डभरा ब्लॉक में आज अर्जुन तिवारी का दौरा कार्यक्रम रहा इसमें मुख्य रूप से विश्रामगृह मालखरौदा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात सामुदायिक भवन मालखरौदा में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारियों स्वास्थ्य कर्मचारियों नर्सों का सम्मान उपहार देकर किया गया उसके बाद कोईड केयर सेंटर पीहरीद (मालखरोदा) में मरीजों के हालचाल जाना एवं फल खाद्य सामग्री वितरण कर कोरोनावरियर्स डॉक्टर पुलिस कोटवार स्वास्थ्य कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया इसके बाद धौराभाठा (डभरा) में भी मरीजों को फल वितरण खाद्य सामग्री वितरण तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा पर्व के रूप में मनाने जरूरतमंदों को मास्क सेनीटाइजर भोजन खाद्य सामग्री आदि वितरण करने कहा
इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता यशवंत चंद्रा,जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी एवं शर्मा जी,पूर्व विधायक चैन सिंह शामले,सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमार जितेंद्र विजय बहादुर सिंह,नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, नगर पंचायतअडभार अध्यक्ष चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग,जनपद अध्यक्ष मालखरोदा लखेश्वरी देवा लहरे,जनपद अध्यक्ष डभरा पत्रिका दयाल सोनी,प्रदेश सचिव सुश्री नैन अजगल्ले,प्रदेश सचिव अजा विभाग र्राइस किंग खुटे,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तुलसी देवी साहू,मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृंदालाल धीवर,विधायक प्रतिनिधि गण- सुनील चंद्रा, देवा लहरे,विजय लारेंस,ताराचंद साहू,ज्योतिष गर्ग, मोनू शर्मा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश गवेल,ब्लॉक प्रवक्ता पुरुषोत्तम साहू,राजू राठौर,रामकुमार यादव,अयोध्या भारद्वाज,लकेश्वर श्याम,विकास तिवारी,सुरेंद्र मिश्रा,प्रताप चंद्रा,दिलीप चंद्रा,नागेंद्र शामले,अरविंद बिट्टू लहरें सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे