STATE TODAY|जकाछ एवं भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा निरीक्षण किये,जरूरत के समान कोविड हॉस्पिटल के लिए किये प्रदान
जितेंद्र पाठक
मुंगेली(लोरमी)/लोरमी के सारधा में आईटीआई भवन में कोविड हॉस्पिटल का जकाछ एवं भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा निरीक्षण किया गया लोरमी में विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा इस हेतु 15 लाख रुपए की राशि प्रदान की है जकाछ प्रदेश महामंत्री राकेश छाबड़ा ने बताया कि विधायक निधि से लोरमी विधानसभा मे करोना पीड़ितों के लिए एक अच्छी व्यवस्था खड़ी करने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उसमें क्षेत्रीय विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका है भाजपा पार्षद राजेंद्र सलूजा ने इस अस्पताल हेतु आवश्यक सामग्री बाल्टी,मग,वाइपर, टॉर्च सहित बहुत से आवश्यक सामग्री प्रदान की जिला भाजपा महामंत्री गुरमीत सलूजा ने मांग की विकासखंड में तेजी के साथ टेस्टिंग किया जाए एवं जरूरी दवाओं की आपूर्ति पर्याप्त हो अधिवक्ता रवि शर्मा ने मांग की इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन उपकरण कम से कम 20 की संख्या में खरीदे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्रवासियों को तत्काल उपलब्ध हो प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से कहा है प्रशासन को लोरमी की जनता की जिस रूप में जरूरत होगी लोरमी क्षेत्र वासी प्रशासन के साथ खड़े हैं।