STATE TODAY|जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी हरिशचन्द्र पटेल ने पंजाकुश्ती मे जीता स्वर्ण पदक
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – 19 वी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 8 मई रविवार को इस्पात क्लब सेक्टर 1 में हुआ इसमें राज्य के 140 खिलाड़ियो ने भाग लिया । प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर ,मास्टर एवम दिव्यांग वर्ग में आयोजित हुआ। स्पर्धा में जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब लोरमी के खिलाड़ी हरीशचंद पटेल ने दिव्यांग वर्ग में 75 किलो ग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता। इनका चयन आगामी राष्ट्रीय पंजकुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है । हरीश चंद पटेल के शानदार प्रदर्शन करने पर जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन विजय अग्रवाल , अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , उपाध्यक्ष वेंकटेश्वर दास मानिकपूरी , सचिव ओमप्रकाश , कोषाध्यक्ष पुन्नीलाल , सहसचिव पुनदास , युगल सिंह राजपूत एवम विशिष्ट सदस्य मनीराम , ओमप्रकाश बंजारा , इतवारी , टामेष ,शिवनारायण ,हितेश ,संयोगिता ने बधाईया दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की ।